Baaghi 4 Cast

Baaghi 4 First Poster: बागी 4 का पोस्टर रिलीज़ टाइगर के साथ पहली बार नजर आयेंगे खलनायक संजू बाबा !

Baaghi 4 First Poster: टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट ‘बागी’ फ्रेंचाइजी का चौथा भाग एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार है।

इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का नया पोस्टर हाल ही में जारी किया गया है, जिसमें संजय दत्त का खतरनाक और खूंखार अवतार सबको चौंका रहा है।

Baaghi 4 Cast

‘बागी 4’ के इस नए पोस्टर में संजय दत्त के लुक ने फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। पोस्टर में संजय दत्त खून से लथपथ कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके पैरों पर एक लड़की का शव पड़ा हुआ है, जिसका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा। यह रहस्यमय दृश्य फिल्म के प्लॉट को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है।

Baaghi 4 First Poster

संजय दत्त के एक्सप्रेशन इतने दमदार हैं कि यह किसी की भी रूह कंपा सकता है। पोस्टर पर लिखा है, ‘हर आशिक एक खलनायक (Every aashiq is a villain) होता है।’ इस लाइन ने दर्शकों के बीच और भी उत्सुकता बढ़ा दी है।

Baaghi 4 First Look

फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्टर (Baaghi 4 First Poster) को शेयर किया। उन्होंने लिखा, “बागी 4 के खलनायक से मिलिए। इस बार कहानी में होगा कुछ ऐसा जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा।”

Baaghi 4 First Look

संजय दत्त का यह लुक दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। उनके इस किरदार को लेकर पहले से ही काफी उत्सुकता थी, लेकिन अब इस पोस्टर ने उनके रोल को लेकर सस्पेंस और बढ़ा दिया है।

read more : Agni Review: फायर फाइटर्स के अनकहे संघर्ष को पर्दे पर लाती एक दिलचस्प फिल्म !

फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों का दबदबा

‘बागी’ फ्रेंचाइजी हमेशा से अपने धमाकेदार एक्शन सीक्वेंसेस और शानदार कहानी के लिए जानी जाती है। टाइगर श्रॉफ की दमदार परफॉर्मेंस ने इसे नई ऊंचाइयों तक (Tiger Shroff Baaghi 4 announced) पहुंचाया है। पहले तीन भागों में टाइगर ने अपनी एक्टिंग और एक्शन स्किल्स से दर्शकों का दिल जीत लिया था।

Baaghi 4 Release Date

इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान ए. हर्षा ने (baaghi 4 director) संभाली है। निर्देशक ने फिल्म के बारे में कहा, “इस बार कहानी में इमोशन और थ्रिल का परफेक्ट बैलेंस होगा। टाइगर और संजय सर के बीच का क्लैश दर्शकों को पसंद आएगा।”

Baaghi 4 Story

हालांकि फिल्म की पूरी कहानी को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह तय है कि फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच टकराव देखने (baaghi 4 story in hindi) को मिलेगा।

Baaghi 4 Story

संजय दत्त, जो इससे पहले कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं, इस बार एक अलग और बेहद डरावने अवतार में नजर आएंगे।फिल्म में मुख्य अभिनेत्री को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है, जिससे फैंस के बीच सस्पेंस और बढ़ गया है।

read more :  Lucky Bhaskar Review: लकी भास्कर कॉमन बैंकर से करोड़पति बनने तक का प्रेरक सफर !

Baaghi 4 Release Date

‘बागी 4’ को 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

फिल्म के पहले पोस्टर में जहां टाइगर श्रॉफ का धांसू अंदाज देखने (baaghi 4 cast and crew) को मिला, वहीं इस नए पोस्टर में संजय दत्त ने सबकी उम्मीदों को और बढ़ा दिया है।

Baaghi 4 Poster Reaction

फिल्म के पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। एक फैन ने लिखा, “संजय दत्त का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा।

यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।” वहीं, दूसरे फैन ने कहा, “टाइगर और संजय सर की टक्कर के लिए इंतजार नहीं हो रहा।”

Conclusion

‘बागी 4’ का नया पोस्टर और संजय दत्त का लुक इस बात की गवाही देता है कि फिल्म में धमाकेदार एक्शन और इमोशन्स का तड़का होगा।

अब देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है। फैंस को 2025 तक इंतजार करना होगा, लेकिन ‘बागी 4’ के हर अपडेट के साथ उनकी उत्सुकता और बढ़ती जा रही है।

read more :  Bhool Bhulaiyaa 3: सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर आने को तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *