WTC Final के लिए आनन-फानन में बैकअप पिच तैयार, IND vs AUS मैच के बीच खलल की संभावनाएं

WTC Final IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, लेकिन मैच के दौरान खलल पड़ सकता है. इस बात ने आईसीसी की चिंता बढ़ गई है. उसने बैकअप प्लान के तहत दूसरी पिच तैयार करने का निर्णय किया है.

News Jungal Desk: भारत और ऑस्ट्रेलिया आज से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेंगे. यह मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल ग्राउंड पर खेला जाना है. लेकिन इस बीच क्रिकेट की वर्ल्ड संस्था आईसीसी को मैच में खलल पड़ने की संभावना है. इस कारण उसने बैकअप पिच तैयार कर ली है. ब्रिटेन में जस्ट ऑयल नाम का ग्रुप इन दिनों काफी सक्रिय हो चुका है. सरकार की नई तेल, गैस और कोयला नीति के खिलाफ लगातार उसका विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इनकी ओर से मैच की पिच खराब किए जाने का अंदेशा जताया जा रहा है.

एक निजी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, जस्ट ऑयल कहीं मैच की पिच ना खराब कर दे. इसलिए आईसीसी बैकअप पिच तैयार कर रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले इंग्लिश प्रीमियर लीग, वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप और प्रीमियरशिप रग्बी यूनियन जैसे इवेंट के दौरान भी व्यवधान डाला गया था. पिछले दिनों इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बस को भी रोक दिया गया था. इंग्लिश टीम तब आयरलैंड से एकमात्र टेस्ट मैच खेल रही थी.

Read also: तकनीकी खराबी आने के बाद Air India की फ्लाइट को रूस में उतारा गया,अमेरिका रख रहा करीबी नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *