News Jungal Media

स्पॉट फिक्सिंग में जेल जा चुके आमिर के बिगड़े बोल, कहा- बाबर आजम मेरा EX मंगेतर नहीं है जिसे मैं…

पाकिस्तान के दागी गेंदबाज मोहम्मद आमिर और कप्तान बाबर आजम के रिश्तों में कड़वाहट जगजाहिर है. आमिर सुर्खियों में बने रहने के लिए आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं जिससे कोई नया बखेड़ा खड़ा हो जाता है.

News Jungal Desk: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) अपने बयान विवादित बयान को लेकर सदैव सुर्खियों में रहते हैं. आमिर ने पिछले दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसे लेकर उनकी बहुत आलोचना हुई थी. अभी यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि आमिर ने बाबर के खिलाफ एक और बयान देकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आमिर ने बाबर की तुलना अब EX मंगेतर से कर दी है.

एक निजी टीवी न्यूज चैनल में मोहम्मद आमिर से जब बाबर आजम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब मैं पाकिस्तान के लिए खेलता था तब बाबर मेरा जूनियर था. उसने जूनियर होने से मेरा रिस्पेक्ट किया है. बाबर मेरा कोई एक्स मंगेतर थोड़ी ना है कि मैं उसे नापसंद करूंगा. ‘

मेरे कहने का मतलब कुछ और था’- आमिर
आमिर ने इससे पहले बाबर के बारे में कहा था कि उनके लिए पाकिस्तान के कप्तान या निचले क्रम के बैटर्स को गेंदबाजी करने में कोई फर्क नहीं है. इसके बाद साफ हो गया था कि आमिर और बाबर के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. हालांकि इस बयान के बाद जब आमिर की आलोचना होने लगी तब इस दागी क्रिकेटर ने अपनी सफाई में कहा था कि उनके कहने का मतलब कुछ और ही था. तब आमिर ने कहा था कि उनके कहने का मतलब था कि वह जब किसी विपक्षी बैटर्स को बॉलिंग करते हैं तो उनका काम विकेट चटकाना होता है चाहे वह बाबर आजम हो या फिर कोई अन्य बैटर्स ही क्यों ना हो.

Read also: हर शेयर पर मिलेगा 27 रूपये का रिटर्न, ऑटो पार्ट्स बनाने वाली ये कंपनी शेयरधारकों को करेगी मालामाल

Exit mobile version