Site icon News Jungal Media

बृजभूषण शरण सिंह के बिगड़े बोल, महिला रेसलर्स को बताया मंथरा,खुद को भगवान राम

रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाया हैं. इस मामले की जांच अभी चल रही है. इस बीच उन्होंने खिलाड़ियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की है.

News Jungal Desk : रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अभी विवादों में घिरे हुए हैं. महिला पहलवानों ने उन पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाएं हैं और उन पर एफआईआर तक दर्ज हो चुकी है. पहलवानों ने पिछले एक महीने से दिल्ली में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इस बीच सांसद बृजभूषण सिंह ने एक विवादित बयान दिया है और महिला रेसलर्स को मंथरा कहा. वहीं खुद की तुलना भगवान राम से की है.

मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र गोंडा के धनईगंज बंधे में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मंथरा ने भगवान राम को 14 साल के लिए वनवास भेज दिया था. लेकिन राम वनवास नहीं जाते तो कई कार्य अधूरे रह जातीं. जैसे राम कभी केवट से न मिलते, शबरी के जूठे बेर नहीं खाते और हनुमान व सुग्रीव से उनकी मित्रता भी नहीं होती. अंत में पापी रावण का अंत कैसे होता.

बृजभूषण सिंह ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि भगवान ने मेरे लिए कुछ और कामों के लिए निर्धारित किया है.लेकिन जो आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं, ऐसा नहीं कर सकता. एक दिन पहले ही उन्होंने अपनी नॉर्को टेस्ट की मांग पर कहा था कि वे इसके लिए तैयार हैं. लेकिन शर्त यही है कि पहलवान भी टेस्ट के लिए तैयार हों. जवाब में पहलवानों ने भी कहा था कि वे इसके लिए तैयार हैं. इस बीच पहलवानों ने साफ कर दिया है कि जब तक बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, धरना चलता रहेगा.

यह भी पढ़े : शाम को टहलते हैं तो रखें ख्‍याल,तेजी से घट सकता है वजन,महीनेभर में हो जायेंगे स्लिम-ट्रिम

Exit mobile version