Bageshwar dham: धीरेंद्र शास्त्री का भाई हुआ गिरफ्तार, जानें वजह…

Bageshwar dham: छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. एक दलित परिवार को धमकाने से जुड़े मामले पर कोर्ट में सुनवाई जारी है.

छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम गर्ग गिरफ्तार हो चुका है. उसे पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट के सम्मुख पेश किया. उस पर एक दलित परिवार की शादी में हंगामा करने और धमकाने के मामले में सुनवाई जारी है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी से पहले शालिग्राम के खिलाफ धाराएं भी बढ़ाई गई हैं. पुलिस ने शालिग्राम के साथ-साथ उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि, पिछले दिनों शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. उस वीडियो में वह अहिरवार परिवार के शादी समारोह में कुछ लोगों को धमकाते दिख रहा था. उस वीडियो के आधार पर पुलिस ने पीड़ित परिवार से पूछताछ की थी. पुलिस ने परिवार की रिपोर्ट के आधार पर शालिग्राम पर मारपीट, धमकाने, जान से मारने की धमकी, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. शालिग्राम पर IPC 294,323,506,427 एवं 3(1) द 3(1) ध 3(2)v क एससी एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले की जांच एसडीओपी खजुराहो को सौंपी गई है. पुलिस ने बताया कि पुलिस ने पूरी जांच के बाद शालिग्राम के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराएं IPC 336, 25/27 एवं भी बढ़ाई.

हाथ में कट्टा, मुंह में सिगरेट थी
बताया जाता है कि यह घटना छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 11 फरवरी को हुई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था. यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई थी और उसके खिलाफ कई धाराओं और एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया था. वीडियो में आरोपी के हाथ में कट्टा और मुंह में सिगरेट मौजूद थी. वह दलितों के साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा था.

धीरेंद्र शास्त्री ने कही थी यह बात
इस मामले को लेकर उस वक्त जब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था, ‘सोशल मीडिया के द्वारा शालिग्राम का विषय हमारे संज्ञान में आया है. कानून निष्पक्षता और गहराई से इसकी जांच करे, हम कतई गलत के साथ नहीं हैं. और, हर विषय को हमसे बिल्कुल न जोड़ा जाए. हम अपने मार्ग में, सनातन, हिंदुत्व और श्रीबागेश्वर बालाजी सरकार की सेवा में अनवरत लगे हुए हैं. इसलिए कृपा करके हर विषय को हमसे न जोड़ें. इस देश में संविधान है और जो करेगा सो भरेगा भी. हम सत्य के साथ खड़े हैं.’

Read also: B.Ed Exam 2023: प्रवेश परीक्षा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस डेट पर होगा एग्जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *