Site icon News Jungal Media

Bajaj Housing Finance IPO Allotment: अगर आपने भी किया है Bajaj Housing Finance के IPO में निवेश और कर रहे है अलोटमेंट का इन्तजार, तो ऐसे करे चेक !

bajaj housing finance ipo review

Bajaj Housing Finance IPO Allotment :शेयर बाजार में लिस्ट होने से पहले कंपनी अपना आईपीओ लाती है। आईपीओ में निवेश होने के बाद निवेशकों को आईपीओ के तहत शेयर अलॉट होता है। अगर आपने भी IPO में निवेश किया है तो जानते हैं कि आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें।

 13 सितंबर 2024 (बुधवार) को बजाज हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ निवेश के लिए बंद (bajaj housing finance ipo closing date) हो गया। इस आईपीओ को लेकर निवेशकों के बीच काफी क्रेज था। निवेशकों ने जोरो-शोंरों से आईपीओ के लिए बोली लगाई है।

bajaj housing finance ipo allotment status

अब निवेशक की नजर आईपीओ अलॉटमेंट पर हैं। बता दें कि आज निवेशकों को पता चल जाएगा कि उन्हें बजाज का शेयर अलॉट हुआ है या नहीं।

अगर आपने भी बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ में निवेश किया है तो आपको चेक करना होगा कि आपको शेयर अलॉट हुआ है या नहीं। हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आईपीओ अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

read more : PN Gadgil Jewellers IPO GMP :पीएन गाडगिल ज्वैलर्स का IPO दे रहा है कमायी के संकेत ,क्या आपको भी करना चाहिए निवेश !

कैसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस (How to Chek bajaj Housing Finance IPO Allotment Status)

आप बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट पर जाकर आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। आप इन आसान स्टेप को फॉलो करके बजाज हाउसिंग फाइनेंस का अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Bajaj Housing Finance IPO Allotment

read more : Kross Limited IPO GMP :गाडियों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी का IPO खुल गया है जानें इसमें निवेश करे या नहीं !

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ (Bajaj Housing Finance IPO)

बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ को निवेशकों से काफी अच्छा रिस्पांस (bajaj housing finance ipo review) मिला है। स्टॉक एक्सचेंज पर मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को संस्थागत निवेशकों ने आईपीओ में 63.61 गुना बोली लगाई थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) डेटा के अनुसार 6,560 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 46,28,35,82,522 शेयर के लिए बोली लगाई गई है। इस आईपीओ में सबसे ज्यादा गैर-संस्थागत निवेशकों ने बोली लगाई है।

Read More : Tata Motors :ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के बाद टाटा मोटर के शेयर में आयी भारी गिरावट !

Exit mobile version