Site icon News Jungal Media

श्रवण माह के सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन और वीवीआईपी दर्शन पर रोक !

News jungal desk :- 4 जुलाई से से शुरू होने श्रवण मास को लेकर धर्म की नगरी काशी Kashi में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैंं । श्रवण मास को लेकर बाबा विश्वनाथ मन्दिर में व्यवस्थाओं को लेकर कई तरह के बदलाव किये गये है । सावन के सोमवार को लाखो की संख्या में बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंचने वाले कावड़ियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने एक बैठक किया है। बाबा के भक्तों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए सावन के सोमवार को बाबा विश्वनाथ के सीधे दर्शन पर रोक लगा दी गई है।

सावन के सोमवार को बढा रेट

श्रावण मास के सोमवार को मंगला आरती के लिए भक्तों का कटेगा 2000 रु0 का टिकट. वही सावन मास के अन्य दिनों मंगला आरती के लिए भक्तो के 1000 रु0 का शुल्क देना होगा । जबकि वही आम दिनों मंगला आरती के लिए 500 शुल्क देना लगता है।वाराणसी कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को वीवीआईपी दर्शन नही करवाया जायेगा , इसके लिए सभी विभागों को पत्र लिखकर vip दर्शन न करने की सूचना जारी करने के लिए निर्देश दिया ।

यह भी पढे : ageshwar Dham: राजगढ़ में सजा धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार, चीखती-चिल्लाती नजर आई कई महिलाएं

Exit mobile version