बैंगलुरु-मैसूर एक्सप्रेसवे को जाम से मिली निजात, लेकिन क्यों रो रहे हैं?

News Jungal National Desk : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दोनों देशों के बीच पहली सीमापार तेल पाइपलाइन का संयुक्त रूप से 18 मार्च को उद्घाटन करेंगे. भारत और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे.बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमेन ने बताया कि इस पाइपलाइन के जरिए से यहां डीजल (Diesel) लाया जाएगा.बांग्लादेश की आधिकारिक सम्मेलन में गुरुवार को कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी और शेख हसीना 18 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पाइपलाइन का उद्घाटन करेंगे

3.46 अरब रुपये में तैयार हुआ है भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन

रिपोर्ट में बांग्लादेश पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि130 किलोमीटर लंबे भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन (IBFP)के जरिए भारत अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश को डीजल का निर्यात करेगा.भारत की ऋण सहायता से इस पाइपलाइन को लगभग 3.46 अरब रुपये में तैयार किया गया है. मोमेन ने कहा,“ये अच्छी खबर है कि भारत हमें डीजल देगा.पाइपलाइन तैयार हो गई है.”

जून 2022 में पूरी होनी थी परियोजना, कोविड की वजह से हुई देरी

भारत से पाइपलाइन के माध्यम से डीजल आयात करने के लिए 2017 में एक दीर्घावधि समझौता हुआ था. ये पाइपलाइन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से दिनाजपुर के पार्वतीपुर में मेघना पेट्रोलियम डिपो तक गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च 2020 में शुरू हुई द्विपक्षीय परियोजना को पहले जून, 2022 तक पूरा होना था, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसमें देरी हुई.

ट्रेन की मदद से डीजल आयात करता था बांग्लादेश

बताते चलें कि 130 किमी लंबी भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का 125 किमी- लंबा हिस्सा बांग्लादेश के पास है जबकि इसका लगभग 5 किमी लंबा हिस्सा भारत में है. इससे पहले, बांग्लादेश ट्रेन की मदद से भारत से डीजल का आयात करता था.

यह भी पढ़े – Schools Closed: फैल रहा है H3N2 इन्फ्लूएंजा! इस राज्य में बंद हुए स्कूल, ये हैं लक्षण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top