Site icon News Jungal Media

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंगः पुलिस ने सुलझाई 4 जवानों की हत्या की मिस्ट्री,आरोपी गिरफ्तार

बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने मिलिट्री स्टेशन में 4 जवानों की हत्या के मामले में गनर देसाई मोहन की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना के चश्मदीद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, देसाई मोहन ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि ये चारों जवान उसका यौन उत्पीड़न किया करते थे, जिससे तंग आकर उसने चारों को मार डाला

News Jungal Desk:   पंजाब पुलिस ने बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में 4 जवानों की हत्या का मामला सुलझाने का दावा करा है । पुलिस ने इस मामले में देसाई मोहन नामक गनर को गिरफ्तार किया है यह पहले इस मामले का चश्मदीद गवाह था हालांकि बाद में पुलिस का शक उसपर गहराता गया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया ।

बठिंडा के एसएसपी गुलनीत खुराना ने देसाई की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बोला कि इस घटना के चश्मदीद को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है । CIA में बंद देसाई मोहन से बठिंडा पुलिस ने देर रात तक पूछताछ करी है । पुलिस के मुताबिक अपने बयान में देसाई मोहन ने कहा है कि चारों जवान उसका यौन उत्पीड़न करते थे । जिससे तंग आकर उसने चारों को मार डाला ।

चारों जवानों की गोली मारकर की थी हत्या
आप को बता दें कि बठिंडा सैन्य स्टेशन पर बुधवार तड़के सेना के चार जवानों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थे । घटना के वक्त ये सारे जवान स्टेशन में अपने बैरक में सो रहे थे । मृतकों में गनर सागर बन्ने । करनालेश आर, योगेश कुमार जे और संतोष एम नागराल शामिल हैं । सभी आर्टिलरी की 80 मीडियम रेजिमेंट के हैं । पहले तीन विशेष वाहनों के चालक थे । जो तोपखाने की बंदूकें खींचते थे । इन सभी की उम्र 24 से 25 साल के बीच थी ।

पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और इंसास राइफल के 19 खाली खोल बरामद किए गए थे । वहीं इस घटना के ‘चश्मदीद’ यानी देसाई ने बताया था कि उसने इंसास राइफल और कुल्हाड़ी के साथ हमलावरों को दिखा था । ऐसे में बठिंडा छावनी पुलिस थाने में आईपीसी-302 (हत्या) और सशस्त्र अधिनियम के तहत दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई थी । शुरुआत में ही पुलिस ने संकेत किया कि था कि यह घटना ‘आपसी गोलीबारी’ की प्रतीत होती है ।

ऐसे में पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए 10 जवानों को नोटिस भेजा था। पुलिस इस हत्याकांड में गनर देसाई मोहन और गनर नागा सुरेश के रोल को जानना चाहती है । देसाई मोहन इस मामले का मुख्य चश्मदीद गवाह था । देसाई मोहन के कुर्ता पायजामा और कुलहाड़ी के बयान पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करी थी । हालांकि रविवार देर रात पुलिस ने चारों जवानों की हत्या के आरोप में देसाई को गिरफ्तार कर लिया ।

Read also: 5 मेंटल गेम्‍स, जो आपके दिमाग को बने देंगे कंप्यूटर जैसा तेज, मेमोरी भी होगी स्ट्रॉन्ग

Exit mobile version