BCCI ने सरफराज, ईश्वरन और पांचाल को किया इग्नोर, ऋतुराज के सेलेक्शन पर उठे सवाल

सरफराज खान, प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन को टेस्ट टीम में ना देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. लोग ऋतुराज गायकवाड़ के टेस्ट सेलेक्शन पर सवाल उठा रहे हैं.

News Jungal Desk: ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को आगामी वेस्टइंडीज (IND vs WI) दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है. टेस्ट में गायकवाड़ को शामिल किए जाने पर लोगों ने कई सवाल उठाए हैं. लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऋतुराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में सोशल मीडिया पर ऋतुराज लोगों के निशाने पर हैं. उन्हें भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों का कहना है कि इन फॉर्म सरफराज खान (Sarfaraz Khan) , अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu eswaran) और प्रियांक पांचाल (Priyank Panchal) के साथ गलत किया गया है. लोगों का कहना है कि ऋतुराज को टीम में अंदर करने के लिए इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है.

क्रिकेट जगत में गायकवाड़ के चयन को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं. लोगों पूछ रहे हैं कि क्या गायकवाड़ का चयन उनके हालिया रिकॉर्ड को देखकर हुआ है? घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान को क्यों नजरअंदाज किया गया है. सरफराज डोमेस्टिक क्रिकेट में पिछले दो सीजन से शानदार फॉर्म में खेल रहे हैं. उन्हें बांग्लादेश दौरे पर और बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी जिसके बाद लोगों ने चयनकर्ताओं को काफी भला बुरा कहा था. ऐसा लगा था कि उन्हें विंडीज के खिलाफ जरूर एक मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. कई लोगों ने बीसीसीआई पर भेदभाव के आरोप लगाए हैं तो वहीं कई लोगों का कहना है कि ऋतुराज का सेलेक्शन सीएसके की कोटा के आधार पर हुआ है. ऋतुराज आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से ओपनिंग करते हैं.

अभिमन्यु ईश्वरन ने खेली कई बड़ी पारियां

साल 2023 में अभिमन्यु ईश्वरन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली है. बावजूद इसके वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुनी गई टेस्ट टीम में उन्हें भी जगह नहीं मिल सकी. ईश्वरन ने हाल ही में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ मुकाबले में 154 रन की यादगार पारी खेली थी. दूसरी पारी में उन्होंने 28 रन बनाए थे. उन्होंने बंगाल के लिए ओडिशा के खिलाफ 101 रन बनाए थे जबकि उत्तराखंड के खिलाफ पहली पारी में 165 रन और दूसरी पारी में नाबाद 82 रन बनाए थे. नागालैंड के खिलाफ उनके बल्ले से 170 रनों की पारी निकली थी.

Read also: वैगनर ग्रुप ने पुतिन को सत्ता से हटाने का किया ऐलान, मॉस्को में हाई अलर्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top