बादशाही नाका क्षेत्र के कुली बाजार से बरामद हुआ गौ मांस, आरोपी फरार..

बादशाही नाका थाना क्षेत्र के कुली बाजार से पुलिस ने 4 बोरी गौ मांस बरामद किया है। एक मकान से बरामद गौ मांस को नष्ट कर दिया गया है। मामले में आरोपी व्यक्ति मौके से फरार है जिसकी कानपुर पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट- रोहित निगम

बादशाही नाका थाना क्षेत्र के कुली बाजार से पुलिस ने 4 बोरी प्रतिबंधित मांस बरामद किया। पशु चिकित्सा अधिकारी ने गौ मांस होने की पुष्टि की जिसके बाद उसको नष्ट कर दिया गया है।

आपको बता दें कि गुरुवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुली बाजार क्षेत्र के एक मकान में बोरी में भरकर गौ मांस को रखा गया है। सूचना मिलने के बाद बादशाही नाका थाना की पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर घर से चार बोरी गौ मांस को बरामद किया। इसके बाद पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा मांस का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।

डीसीपी रविंद्र सिंह ने बताया कि बादशाही नाका के कुली बाजार में प्रतिबंधित गौ मांस बरामद हुआ है। इस मामले में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ थाने पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीसीपी ने बताया कि आरोपी अभी फरार है और पुलिस टीम द्वारा उसकी तलाश की जा रही है।

Read also: कर्नाटक में 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया BJP विधायक का अधिकारी बेटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *