रक्षाबंधन से पहले छोटी बहन ने अपने भाई को दिया अनोखा गिफ्ट…किडनी देकर बचाई जान

प्रियंका के बड़े भाई हरेंद्र दिसंबर 2022 से डायलिसिस पर थे. हरेंद्र को जनवरी 2022 में पता चला था क‍ि उनको एडवांस किडनी फेलियर की समस्या है. इसकी वजह से वह अचानक थकान, बिना किसी कारण के थकावट और भूख न लगने जैसे लक्षणों को देख रहे थे. लेक‍िन प‍िछले साल दिसंबर के आते-आते वो नियमित डायलिसिस कराने लगे और वो डेली रूटीन बन गया था. इसकी वजह से हरेंद्र का स्‍वास्‍थ्‍य द‍िन प्रत‍िद‍िन ब‍िगड़ने लगा था

News jungal desk : बहन-भाई के पव‍ित्र र‍िश्‍तों के त्‍योहार रक्षाबंधन पर एक बेहद ही सुखद अहसास कराने वाली खबर सामने आई है । और एक बहन ने अपने भाई को अपनी एक क‍िडनी देने में क‍िंच‍ित मात्र भी देरी नहीं की और ।  रक्षाबंधन से ठीक पहले एक बहन ने एडवांस किडनी फेलियर की समस्या से जूझ रहे अपने भाई को एक क‍िडनी डोनेट कर इस त्योहार की अहम‍ियत को और बढ़ा द‍िया है । और भाई हरेंद्र (35) को छोटी बहन प्रियंका (23) ने क‍िडनी दान कर उसकी जान बचाने का काम करा है ।

जानकारी के मुताब‍िक प्रियंका के बड़े भाई हरेंद्र दिसंबर 2022 से डायलिसिस पर थे । और हरेंद्र को जनवरी 2022 में पता चला था क‍ि उनको एडवांस किडनी फेलियर की समस्या है. इसकी वजह से वह अचानक थकान, बिना किसी कारण के थकावट और भूख न लगने जैसे लक्षणों को देख रहे थे. लेक‍िन प‍िछले साल दिसंबर के आते-आते वो नियमित डायलिसिस कराने लगे और वो डेली रूटीन बन गया था. इसकी वजह से हरेंद्र का स्‍वास्‍थ्‍य द‍िन प्रत‍िद‍िन ब‍िगड़ने लगा था ।

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक इस सब को देखते हुए उसकी छोटी बहन प्रियंका (23 उम्र) ने अपनी एक किडनी डोनेट करने का न‍िर्णय ल‍िया है । लेक‍िन इससे पहले लोगों ने प्रियंका को समझाया था कि इससे उसे आगे चलकर मां बनने में समस्या हो सकती है. लेकिन फिर भी वह अपने निर्णय पर अड‍िग रही और एक प्राइवेट अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट 10 अगस्त को क‍िया गया है ।

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के मुताब‍िक इस सब को देखते हुए उसकी छोटी बहन प्रियंका (23 उम्र) ने अपनी एक किडनी डोनेट करने का न‍िर्णय ल‍िया है । लेक‍िन इससे पहले लोगों ने प्रियंका को समझाया था कि इससे उसे आगे चलकर मां बनने में समस्या हो सकती है. लेकिन फिर भी वह अपने निर्णय पर अड‍िग रही और एक प्राइवेट अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट 10 अगस्त को क‍िया गया है ।

Read also : फर्जी नामों से भारत में एंट्री कर रहे चीन के गेमिंग ऐप्स, नकेल कसने की तैयारी में सरकार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top