शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी बोले, ‘पराजय का गुस्सा संसद में मत उतारना’

News jungal desk: आज चारों राज्यों के परिणाम उत्साह बढ़ाने वाले आये हुए है. सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं दिखी है.देश में युवा, महिला, किसान, गरीब 4 जातियां है. संसद में विपक्ष से सहयोग की अपील की है.

शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Narendra Modi का एक बयान सामने आया है.पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ती नजर आ रही है. बहुत ही उत्साहवर्धक परिणाम आए हुए हैं. देश के भविष्य को समर्पित परिणाम आए. बीजेपी को सभी वर्गों का समर्थन मिला है।

4 राज्यों के परिणाम उत्साह बढ़ाने वाले देखने को मिले है ।मोदी ने कहा कि देश में महिला , युवा , किसान , गरीब ये 4 जातियां हैं । संसद में विपक्ष से सहयोग की अपील की है । संसद विकसित भारत की नींव का मंच है । संसद में हर मुद्दे पर जरूरी है । विपक्ष सकारात्मक विचार लेकर संसद आए

पीएम मोदी ने आगे कहा कि पराजय का गुस्सा संसद में मत उतारना. देशहित में सकारात्मक चीजों का साथ लीजिए. संसद में हर समस्या का समाधान निकालिए. विपक्ष इस मौके को हाथ से न जाने दे.विपक्ष की नकारात्मक छवि ठीक नहीं है.

यह भी पढ़े : 4 राज्यों के आये विधानसभा परिणाम पर बोलीं मायावती, ‘ये परिणाम गले के नीचे उतर पाना मुश्किल’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top