berlin on zee5

Berlin Review: स्त्री 2 के बाद अपारशक्ति खुराना लेकर आ रहे है स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘बर्लिन’ !

Berlin Review : स्त्री 2 के बाद अब अपारशक्ति खुराना ‘बर्लिन’ में नजर आ रहे हैं | ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो गई है | चलिए जानते हैं इसे कब और कहां देख सकते हैं |

अपारशक्ति खुराना इन दिनों सातवें आसमान पर हैं | दरअसल राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘स्त्री 2’ में उनकी शानदार एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है | इस हॉरर कॉमेडी फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने के बाद अब अपारशक्ति खुराना स्पाई थ्रिलर ‘बर्लिन’ में नजर आएंगें |

Berlin Movie Story

फैंस अपारशक्ति खुराना (berlin movie review) की अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं | चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां देख सकते हैं |

read more : Mirzapur 3 Bonus Episode :’मिर्जापुर’ में फिर लौट रहे है मुन्ना भईया, मचने वाला है फिर बवाल |

‘बर्लिन’ ओटीटी पर कहां देख सकते हैं? (Berlin OTT Release)

‘बर्लिन’ के दिलचस्प ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं | कहने की जरूरत नहीं है कि हर कोई बर्लिन रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहा है |

Berlin OTT Release

इसी के साथ बता दें कि ये फिल्म 13 सितंबर, शुक्रवार (berlin movie release date) को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी 5 (berlin on zee5) पर प्रीमियर हो गई हैं |

read more : GOAT Movie Review :फैन्स ने थालापति विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को बताया ब्लॉकबस्टर |

‘बर्लिन’ को एचडी क्वालिटी में कैसे देखें

Berlin Movie Cast in Hindi

बर्लिन’ को देखने के लिए आपको ज़ी5 ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा | अपने मोबाइल या डेस्कटॉप से ​​ऐप में लॉग इन करें और सर्च बार में ‘बर्लिन’ को सर्च करें |एक बार जब आपको फिल्म मिल जाए, तो उस पर क्लिक करें और एचडी क्वालिटी में इस स्पाई थ्रिलर को एंजॉय करें |

‘बर्लिन’ की क्या है कहानी (Berlin Movie Story)

फिल्म एक गूंगे-बहरे युवक अशोक (इश्वाक सिंह स्टारर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिस पर विदेशी जासूस होने का आरोप है| उसे गिरफ़्तार कर लिया जाता है | उससे पूछताछ के लिए एक साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट पुश्किन (अपारशक्ति खुराना स्टारर) को लाया जाता है |

Berlin Review

हालांकि, यह उतना सरल नहीं है जितना लगता है कि पुश्किन खुद को धोखे और राजनीतिक साज़िश के खतरनाक जाल में फंसा हुआ पाता है |

बर्लिन’ की कास्ट (Berlin Movie Cast in Hindi)

berlin movie release date

बता दें कि  बर्लिन का डायरेक्शन अतुल सभरवाल (berlin movie director) ने किया है और फिल्म में अपारशक्ति खुराना के अलावा इश्वाक सिंह, राहुल बोस, अनुप्रिया गोयनका और कबीर बेदी (berlin movie cast & crew in hindi) भी मुख्य भूमिका में हैं |

read more : Devara Trailer :एक और पैन इंडिया फिल्म का हुआ ट्रेलर रिलीज़, फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी और सैफ अली खान आयेंगे नजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *