Site icon News Jungal Media

HP 8GB Ram Laptops: चाहते है लैपटॉप लेना तो एचपी के ये लैपटॉप है बेहतरीन ऑप्शन, देते है मक्खन स्पीड!

top 5 hp laptop with 8gb ram

यदि आप भी लैपटॉप लेने का सोच रहे हैं तो आज हम आपकों बताएँगे एचपी के ऐसे गजब लैपटॉप (hp 8gb ram laptops) जो आपके लिए एक फायदा का सौदा बन सकते हैं | यह सभी लैपटॉप हैवी वर्क और मल्टीटास्किंग के लिए भी आसानी से काम आ सकते हैं। इनमें काम करते वक्त न तो हैंग होने की समस्या आती है और न ही ओवर हीटिंग होती है।

इतना ही नहीं इन लैपटॉप (best 8gb ram hp laptop) में पावरफुल बैटरी भी लगी है जिससे आप इन्हें कई घंटों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें दिया गया प्रोसेसर भी काफी हाई है, जिससे ये दमदार परफॉर्मेंस देते हैं और यह सभी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं।

इनमें ट्रू विज़न एचडी कैमरा और डुअल स्पीकर लगे हैं, जिससे हाई रिज़ॉल्यूशन वीडियो और क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो का बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है। स्मूद वर्क के लिए लैपटॉप में होम 11 ऑपरेटिंग सिस्टम (HP Laptop 8GB RAM Windows 11) आता है। अपने हाई परफॉर्मेंस की वजह से इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान है।

8GB रैम के साथ इनमें 512GB स्टोरेज ( 8gb ram/512gb ssd hp laptop) की मदद मिलती है, जिससे काफी सारा डेटा सेफ रहता है। इन्हें इस्तेमाल करके यूज़र्स ने भी टॉप रेटिंग्स दी है। ये लैपटॉप 14 और 15.6 इंच साइज ऑप्शन में आते हैं, जिनमें माइक्रो-एज डिस्प्ले लगी है। इनमें बैकलिट कीबोर्ड लगे हैं, जिससे सभी प्रकार के वर्क को स्मूदली किया जा सकता है।

2024 में 5 सर्वश्रेष्ठ एचपी लैपटॉप(5 Best Selling 8gb ram/512gb SSD HP Laptops)

हमने नीचे आपके लिए लिस्ट बनायी है, जिसमें 5 Best Laptops की लिस्ट और उनकी कीमत के बारे में जानकारी दी है।आईये जानते है इनके बारें में विस्तार में, 

1. HP 15s 12th Gen Intel Core i3-fq5007tu

इस लिस्ट में सबसे पहले आता है HP 15s लैपटॉप, जो 12th Gen इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ बाजारों में मौजूद है। यह काफी पतला और हल्का लैपटॉप है जोकि कैरी करने में भी आसान है | साथ ही इसमें 8GB रैम (hp 8gb ram laptops) और 512GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इसमें लगी बैटरी काफी पावरफुल है, जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

लैपटॉप में लगा एचपी ट्रू विज़न एचडी कैमरा आपको टेम्पोरल नॉइज़-रिडक्शन के साथ मिलता है और इसके साथ ही इसमें हाई रिज़ॉल्यूशन डुअल स्पीकर दिए गये है जिससे क्लैरिटी के साथ आसानी से बात की जा सकती है। लैपटॉप में प्री-लोडेड विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग आता है।

HP 15s-fq5007tu specification

2. HP 14 13th Gen Intel Core i3-1315U

HP 14 में इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स दिये गये हैं, जिसके कारण डिस्प्ले में एकदम क्लियर विज़ुअल्स को देखा जा सकता है और साथ ही गेमिंग का भी आनंद लिया जा सकता है। इसकी माइक्रो-एज डिस्प्ले क्रिस्टल-क्लियर है साथ ही लैपटॉप को 250 निट्स और एंटी-ग्लेयर पैनल के साथ डिज़ाइन किया गया है और इसमें लगी 41Wh बैटरी आपको 9 घंटे का प्लेटाइम देती है।

एचपी का यह 8 जीबी (hp 8gb ram laptops) वाला लैपटॉप मल्टीटास्किंग के लिए एक बहुत ही अच्छा लैपटॉप है। इसकी प्रोसेसिंग स्पीड भी बहुत ही जबरदस्त है। इस लैपटॉप को आसानी से इस्तेमाल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें काफी पावरफुल फीचर्स भी आते हैं।

HP 14 13th Gen Intel Core i3 specification

3. HP 15s AMD Ryzen 5 5500U

टॉप परफॉर्मेंस देने वाले HP 15s लैपटॉप में 6-कोर AMD Ryzen 5 5500U प्रोसेसर आता है | साथ ही AMD Radeon ग्राफिक्स का सपोर्ट मिलता है, जिससे क्लियर विज़ुअल्स मिलते हैं। इसकी 15.6-इंच की माइक्रो-एज डिस्प्ले एफएचडी, 250-निटस, एंटी-ग्लेयर जैसी सुविधाओं से लैस है।

इस मॉडल (best laptop under 40000) में ट्रू विज़न 720पी एचडी कैमरा इंटीग्रेटेड डुअल ऐरे माइक और डुअल स्पीकर के साथ हाई रिज़ॉल्यूशन और क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो का एक्सपीरियंस मिलता है। लैपटॉप में बिल्ट इन एलेक्सा का सपोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप इसे अपनी वॉयस से भी कंट्रोल कर सकते है। इसका वेट भी काफी हल्का है, जिससे कारण इसे कैरी करना काफी आसान है। यूज़र्स ने भी लैपटॉप को अच्छी रेटिंग्स दी है।

HP 15s Ryzen 5 specs

4. HP 14s Intel Pentium Silver N6000

फ़ास्ट स्पीड के लिए HP 14s लैपटॉप में इंटेल पेंटियम सिल्वर एन6000 प्रोसेसर की सुविधा उपलब्ध है इसके साथ ही इसमें विंडोज 11 होम सिंगल लैंग्वेज ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रीइंस्टॉल्ड सॉफ्टवेयर भी आता है। इस मॉडल में इंटीग्रेटेड डुअल ऐरे डिजिटल माइक्रोफोन के साथ एचपी ट्रू विजन 720p एचडी कैमरा लगा आता है।

लैपटॉप (hp laptop under 30000) में लगा कीबोर्ड आपको स्मूद वर्क एक्सपीरियंस देता हैं। बड़ी स्क्रीन और जबरदस्त डिस्प्ले के साथ आ रहे इस लैपटॉप को इस्तेमाल करके कमाल का एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें 8GB रैम के साथ ही काफी ज्यादा स्टोरेज स्पेस भी मोजूद है।

HP 14s Intel Pentium Silver N6000 specifications

5. HP 15 12th Gen i3-1215U 

विंडोज 11 होम सिंगल लैंग्वेज ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले HP 15 लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पहले से आता है। इसमें आपको काफी सारे नए फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है जिससे सुपरफास्ट स्पीड में गेम खेलने का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है।

इस लैपटॉप (best selling hp laptop in hindi) को हैवी स्टोरेज और ड्यूरेबल बैटरी बैकअप के साथ को डिज़ाइन किया गया है। यह लैपटॉप स्मूद और बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता है और इसमें कॉन्फ्रेंसिंग करने के लिए कैमरा भी दिया गया है। इसके लेटेस्ट फंक्शन यूज़र्स को भी बहुत पसंद आ रहे हैं, उन्होंने टॉप रेटिंग्स दी है।

HP 15 12th Gen i3-1215U specifications

टेक्नोलॉजी से जुड़ी ऐसी ही शानदार ख़बरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिये न्यूज़ जंगल के साथ |

Exit mobile version