Best stocks for 2024 in India

Best Stock for Budget 2024 : बजट से पहले एक्सपर्ट्स के पसंदीदा शेयर कौन से हैं !

Best Stock for Budget 2024 : Share adviser ने Budget 2024 से पहले कुछ शेयरों पर अपना सुझाव दिया है | उनका कहना है कि बाजार में अंडरवैल्यूएशन खत्म हो गया है | Adviser का कहना है कि 2-3 साल के लिए निवेश को लेकर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और सोलर इंडस्ट्रीज पर पॉजिटिव हैं |

Best Stock for Budget 2024

जुलाई में पेश होने वाले आगामी बजट 2024 पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं | मिडिल क्‍लास टैक्‍स में छूट की उम्‍मीद कर रहा है तो वहीं गरीब परिवारों को कुछ बड़े ऐलान की उम्‍मीद है | शेयर बाजार (Best Stock for Budget 2024 ) में पैसा लगाने वाले लोग भी बजट से उम्‍मीद लगाए बैठे हैं |

अनुमान है कि सरकार इस बार कुछ क्षेत्रों को तोहफा दे सकती है, जिससे उन क्षेत्रों से जुड़ी कंपनियां को फायदा होगा और इसका लाभ निवेशको भी मिलेगा | 

उनका कहना है कि बाजार (Budget 2024) में अंडरवैल्यूएशन खत्म हो गया है और आपको प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) अनुपात में कोई सुधार देखने को नहीं मिल सकता है |

इस कारण 50 स्‍टॉक वाला इंडेक्स निफ्टी बढ़ेगा | दिसंबर तक निफ्टी 24,000-24,500 तक बढ़ सकता है | हालांकि इसने अभी ही 24000 के आंकड़े को छू लिया है |

इस शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं एक्‍सपर्ट (Best stocks for 2024)

Share adviser ने कहा कि सरकार डिफेंस पर फोकस रख रही है और यह सेक्‍टर अच्‍छा वेल्‍थ क्रिएट कर सकता है | उन्होंने कहा की 2-3 साल के लिए निवेश को लेकर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) और सोलर इंडस्ट्रीज पर निवेश किया जा सकता हैं |

Best stocks for 2024

उनका मानना है कि सरकार का ग्रीन सेक्‍टर पर ध्यान केन्द्रित है और आयात को कम करने की कोशिश कर रही है | सरकार आगामी केंद्रीय बजट में ग्रामीण तनाव को दूर करने के लिए MSP में इजाफा कर सकती है | 

रेलवे और FMGC पर एक्‍सपर्ट बुलिश (Budget 2024 Trading Strategy)

उनका मानना है कि एफएमसीजी सेक्‍टर्स पर भी सरकार का ध्यान केन्द्रित रहने वाला है | ऐसे में डाबर, इमामी और हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) जैसी कंपनियों लाभ उठा सकती है | इसके अलावा, सरकार का रेलवे सेक्‍टर्स पर फोकस है | रेलवे क्षेत्र में बड़े स्तर पर परिवहन बुनियादी ढांचे को बढ़ा रही है | बजट में रेलवे को ज्‍यादा फंड (Stocks to buy before Budget 2024) देने की उम्मीद है |

Budget 2024 Trading Strategy

पीएसयू सेक्‍टर्स को लेकर कहा कि इस पर ज्‍यादा ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है | उन्होंने कहा कि इस स्तर पर कई पीएसयू में पिछले दो वर्षों में 24 जून, 2024 तक 169% की बढ़त हासिल की है, जबकि बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स ने इसी अवधि के दौरान 47% की बढ़त हासिल की है |

बाजार के दिग्गजों ने यह भी कहा कि अप्रैल-जून FMEG पैक के लिए अच्छा रहा | उन्होंने कहा कि इस गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) कंपनियों की बिक्री पर 35%-40% की वृद्धि देखी गयी है | वोल्टास और ब्लू स्टार जैसी AC कंपनियों के शेयरों में 24 जून, 2024 तक साल-दर-साल स्तर पर 79% और 54% की वृद्धि (best budget stocks) देखी गयी है |

Best budget stocks

जहां तक मैन्युफैक्चरिंग का सवाल है, उन्होंने निवेशकों को त्रिवेणी टर्बाइन और टेगा इंडस्ट्रीज जैसी बिजली कंपनियों पर भी नजर बनाये रखने की सलाह दी है | उन्होंने कहा कि इन कंपनियों के पास मजबूत ऑर्डर बुक और मार्जिन हैं | निवेशकों को इन कंपनियों के शेयर खरीदने से पहले कुछ पैसे बचाकर रखने चाहिए और शेयर के गिरावट का इंतजार करना चाहिए |

Read more : Budget 2024-25 : 3 से 5 लाख तक मिल सकती है टैक्‍स में छूट ? न्‍यू टैक्‍स रिजिम को लेकर हो सकता है ये बड़ा ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *