Box Office पर ‘Bholaa’ ने जमकर उड़ाया गर्दा, चौथे दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़

Bholaa Box Office Collection Day 4: रिलीज होते ही फिल्म भोला ने बॉक्स ऑफिस पर पैर जमा लिए और फिल्म शानदार कमाई करने में लगी है।

News Jungal desk :– फिल्म भोला (Film Bholaa) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर पैर जमा लिए। इस बीच अब फिल्म भोला (Film Bholaa) की रिलीज के चौथे दिन यानी रविवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए है, चलिए जानते है कि आखिर फिल्म भोला (Film Bholaa) ने रविवार को कितने करोड़ का बिजनेस किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक,फिल्म भोला (Film Bholaa) ने रविवार को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर 14.00 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है, इसके बाद इस फिल्म भोला (Film Bholaa) का कुल कलेक्शन अब 44.70 करोड़ रुपये हो गया है।

बता दें कि फिल्म भोला (Film Bholaa) साउथ की सुपर सक्सेसफुल फिल्म ‘कैथी’ की हिंदी रीमेक है। वहीं, इस फिल्म को खुद अजय देवगन ने डायरेक्ट किया है। इससे पहले भी अजय देवगन (Ajay Devgn) ने ‘यू मी और हम’, ‘शिवाय’ और ‘रनवे 34’ को डायरेक्ट किया था।

ये है भोला की स्टार कास्ट

वहीं फिल्म भोला (Film Bholaa) की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म भोला (Film Bholaa) में अजय देवगन (Ajay Devgn) और तबू के अलावा दीपक डोबरियाल,(Deepak Dobriyal), संजय मिश्रा, (Sanjay Mishra) अमला पॉल, गजराज राव (Gajraj Rao)और कई अन्य कलाकारों ने अहम रोल निभाया है।

Read alsoअयोध्या के ऋषि सिंह बने Indian Idol 13’के विजेता!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top