भोपाल गैस त्रासदी : केंद्र को ‘सुप्रीम’ झटका, पीडि़तों के लिए अधिक मुआवजे की मांग वाली याचिका खारिज

यूसीसी की उत्तराधिकारी फर्मों ने सर्वोच्च न्यायालय को बताया था कि भारत सरकार ने निपटान (1989 के) के समय कभी भी यह सुझाव नहीं दिया कि यह अपर्याप्त था। फर्मों के वकील ने इस बात पर जोर दिया कि 1989 के बाद से रुपये का अवमूल्यन भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए अब मुआवजे की मांग का आधार नहीं बन सकता है ।

News jungal desk : भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के लिए और ज्यादा मुआवजे की मांग करने वाली केंद्र सरकार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने खारिज कर दिया है । 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को अधिक मुआवजा देने के लिए यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन (यूसीसी) की उत्तराधिकारी फर्मों से अतिरिक्त 7,844 करोड़ रुपये मांगने के लिए केंद्र सरकार ने याचिका दायर करा था ।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र की क्यूरेटिव याचिका को खारिज करते हुए अपने फैसले में बोला कि डाऊ कैमिकल्स के साथ समझौता फिर से नहीं खुलेगा । और भोपाल गैस त्रासदी में 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी । और जबकि करीब एक लाख से ज्यादा लोग जिंदगी भर बीमारियों से जूझने को मजबूर हो गए है ।

जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ (constitution bench) ने मामले पर अपना फैसला सुनाया है । और इस पीठ में जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अभय एस ओका, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस जेके महेश्वर भी शामिल हैं । और संविधान पीठ ने 12 जनवरी को केंद्र सरकार की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था । और इस हादसे के लिए जिम्मेदार यूनियन कार्बाइड कॉरपोरेशन (Union Carbide Corporation-UCC) अब डॉव केमिकल्स (Dow Chemicals) के स्वामित्व में है । और उसने आधी रात को यूनियन कार्बाइड कारखाने से जहरीली मिथाइल आइसोसाइनेट गैस (methyl isocyanate) के रिसाव के बाद 470 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1989 में निपटान के समय 715 करोड़ रुपये) का मुआवजा भी दिया था ।

गौरतलब है कि 1984 में 2 और 3 दिसंबर की रात को हुए गैस रिसाव से 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 1.02 लाख लोग इससे प्रभावित हुए थे । और केंद्र सरकार लगातार इस बात पर जोर देती रही है कि 1989 में तय किए गए मुआवजे के समय इंसानों की मौतों, उन पर रोगों के कारण पड़ने वाले बोझ और पर्यावरण को हुए वास्तविक नुकसान की गंभीरता का ठीक से आकलन नहीं किया जा सका था और जबकि सुप्रीम कोर्ट ने दस जनवरी को यूसीसी से ज्यादा मुआवजे की मांग वाली केंद्र सरकार की याचिका पर केंद्र से सवाल किया था । और सुप्रीम कोर्ट ने बोला थाल । कि सरकार 30 साल से अधिक समय के बाद कंपनी के साथ हुए समझौते को फिर से तय करने का काम नहीं कर सकती है ।

Read also : यूपीः अखंड रामायण पाठ करवाएगी सरकार, हर जिले को मिलेंगे 1-1 लाख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top