Site icon News Jungal Media

चेन्नई में बड़ा हादसा मंदिर के टैंक में डूबने से 5 लोगों की मौत, धर्मलिंगेश्वर मंदिर में चल रहा था धार्मिक अनुष्ठान

मंदिर से जुड़े एक अनुष्ठान के दौरान पांच युवक बुधवार को यहां एक तालाब में डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने पांचों शवों को बरामद कर लिया है

News Jungal desk : मंदिर से जुड़े एक अनुष्ठान के दौरान पांच युवक बुधवार को यहां एक तालाब में डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब पुजारी तथा स्वयंसेवक तालाब में गए और अनुष्ठान के लिए एक घेरा बना लिया है इस दौरान एक व्यक्ति डूब गया और उसे बचाने की कोशिश में चार अन्य युवक भी डूब गए । पुलिस ने बताया कि राजस्व तथा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे है । दमकल कर्मियों और बचाव सेवा कर्मियों की मदद से शवों को निकाला गया है । शवों को पोस्टमार्टम के लिए क्रोमपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया है ।

हालांकि हादसा के कारण क्या थे । इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई । बता दें कि दो दिन पहले राजस्थान के चूरू में भी एक दर्दनाक घटना घटी थी . यहां के सरदारशहर थाना क्षेत्र में एक मां ने अपने दो बच्चों को पानी से भरे कुंड में धक्का देकर मार डाला था. मृतक बच्चों में तीन साल की बच्ची और सात महीने का बच्चा शामिल था. वहीं रामनवमी के दिन इंदौर के मंदिर में बावड़ी गिरने से बड़ा हादसा हो गया था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी.

Read also : चीन ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर उठाया ये क़दम, भारत का भी आया जवाब

Exit mobile version