बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका, संतोष सुमन ने दिया इस्तीफा

लंबे वक्त से जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच मंगलवार को उनके बेटे संतोष सुमन मांझी ने इस्तीफा देकर सबको हैरत में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात के बाद सुमन मांझी ने इस्तीफा दिया है।

News Jungal Desk: बिहार में महागठबंधन की सरकार को तगड़ा झटका लगा है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन मांझी ने नीतीश मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है।

गौरतलब है कि संतोष सुमन नीतीश सरकार में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री थे। लंबे वक्त से जीतन राम मांझी के एनडीए में शामिल होने की अटकलें लग रही था। इसी बीच मंगलवार को बिहार कैबिनेट से संतोष मांझी ने इस्तीफा देकर सबको हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि वित्त मंत्री विजय चौधरी से मुलाकात के बाद सुमन मांझी ने इस्तीफा दे दिया है।जीतन राम मांझी के दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने की इस्तीफे की पुष्टि कर दी है। कल ही जीतन राम मांझी ने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी। वहीं, विपक्षी दलों की बैठक में आमंत्रण न मिलने पर नाराजगी जताई थी।

Read also: मिर्जापुर में बेरहमी से हत्‍या, राजनीतिक बहस में ड्राइवर ने कार से कुचलकर क‍िया दूल्‍हे के चाचा का मर्डर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top