जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया है.
News Jungal Desk :- जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में रहे आतंकवादियों के लिए भारतीय सेना कहर बनकर टूट पड़ी है । कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । और कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया है, जो पीओके की तरफ से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे । इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी है ।
दरअसल, कश्मीर सुरक्षाबलों ने ऐसे समय में आतंकवादियों के खिलाफ यह एक्शन लिया है । और जब खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं । और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की शुक्रवार से शुरू हो रही दो दिवसीय यात्रा से पहले यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं । और अधिकारियों ने यह जानकारी दी है । शाह द्वारा शहर के भगवती नगर इलाके में एक जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। और वह जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक जंग लगा हथगोला बरामद किया था । पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बशोली के बसंतपुरा वन क्षेत्र में यह बरामदगी की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस का बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और हथगोले को निष्क्रिय कर दिया है ।
Read also : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में दर्दनाक हादसा ,बाइक सवार 5 लोगों को ट्रक ने कुचला