कानपुर के कमिश्नरेट पुलिस ऑफिस में आज हैरान करने वाली तस्वीर सामने है जहां महिला अपराध से जुड़े प्रार्थना पत्र बंद लिफाफे में कूड़े मैं पड़े मिले
News jungal desk : कानपुर के कमिश्नरेट पुलिस ऑफिस में आज हैरान करने वाली खबर सामने आ रही जहां महिला अपराध से जुड़े प्रार्थना पत्र बंद लिफाफे में कूड़े मैं पड़े मिले इसके बाद से हड़कंप मच गया । यह खबर तब सामने आई जब पुलिस कमिश्नर खुद कमिश्नरेट ऑफिस Commissionerate Office का निरीक्षण कर रहे थे। तभी अचानक कूडे के ढेर में महिला अपराध से जुड़े प्रार्थना पत्र मिले । तभी वहां मौजूद जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर बुलाकर फटकार लगाई है। मामले की जांच के और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
क्या होगा देश का जब महिलाओं के प्रार्थना पत्र कूडे में फेके जायेंगे ? महिलाओं की समस्या कौन सुनेगा । उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के लेके बडे -बडे दावा करती है .उनकी सुरक्षा को लेकर क्या ऐसे ही महिलाओं की सुरक्षा होगी कैसे इंसाफ होगा महिलाओं का
यह भी पढ़े : स्ट्रैस दूर करने के लिए बेहतरीन तरीका , तनाव को करे जड़ से ख़त्म