मानसून को देखते हुए डीएम नैनीताल ने संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट और सतर्कता बरतने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को 15 जून तक मानसून से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने को कहा है ।
नैनीताल- मानसून को देखते हुए डीएम नैनीताल ने संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट और सतर्कता बरतने के दिशा निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को 15 जून तक मानसून से संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर लेने को कहा है. लोक निर्माण विभाग पेयजल और विद्युत विभाग Electrical Department को हर संभव तैयारी व सड़क किनारे नालियों की सफाई बंद पड़े कलमट को तेजी से खोलने के निर्देश दिए हैं, ताकि जलभराव और लैंडस्लाइड जैसी दिक्कत ना बन पाए.यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी राष्ट्रीय राजमार्ग में जितने भी अतिसंवेदनशील स्थान है उनको चिन्हित कर जेसीबी की तैनाती सुनिश्चित की जाए. इसके अलावा जो पेड़ सड़क किनारे जर्जर स्थिति में हैं । डीएम ने निर्देश दिए हैं कि मानसून की तैयारी को लेकर आपदा कंट्रोल रूम हर तहसील में 15 जून के बाद एक्टिवेट कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़े : नाबालिक लड़की के साथ युवक ने किया दुष्कर्म