Site icon News Jungal Media

सूरज पंचोली को बड़ी राहत, CBI कोर्ट ने जिया खान सुसाइड केस में किया बरी

बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत के मामले में CBI की एक स्पेशल कोर्ट ने अपना फैसला आज सुना दिया है. कोर्ट ने अपने फैसले में जिया खान को कथित तौर पर आत्महत्या के मामले में आरोपी अभिनेता सूरज पंचोली को बरी कर दिया है. सीबीआई कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट जिया खान की मां राबिया खान ने इस फैसले के खिलाफ हाइकोर्ट में अपील करने का निश्चय किया है.

News Jungal Desk: मुंबई की एक विशेष केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) अदालत आज बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की मौत (Jiah Khan Suicide Case) के मामले में अपना फैसला आज यानी शुक्रवार को सुना दिया है. जिया खान को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में आरोपी अभिनेता सूरज पंचोली (Suraj Pancholi) को बरी कर दिया गया है. जस्टिस एएस सैय्यद की कोर्ट ने इस बहुचर्चित मामले अपना फैसला सुनाया है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हुईं थीं. कोर्ट ने कहा कि सूरज पंचोली के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं, इसलिए उनको सभी आरोपों से बरी कर दिया गया है. इस तरह सूरज पंचोली को सीबीआई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है.

सीबीआई कोर्ट में फैसला सुनाए जाने के पहले सूरज पंचोली को पहले विटनेस बॉक्स में बुलाया गया इसके बाद उनसे उनका पूरा नाम पूछा गया. फिर सूरज पंचोली ने अपना पूरा नाम बताया. आखिर में कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया और कहा कि आपको इस पूरे मामले से पूरी तरह बरी किया जाता है. कोर्ट में इस केस से संबंधित सभी लोग फैसले के समय उपस्थित थे. सीबीआई की विशेष अदालत में सूरज पंचोली अपनी मां और दिग्गज अभिनेत्री जरीना वहाब के साथ आए थे. वहीं सीबीआई की विशेष कोर्ट के इस फैसले से असंतुष्ट जिया खान की मां राबिया खान ने इस फैसले के खिलाफ हाइकोर्ट में अपील करने फैसला किया है.

जिया खान की मौत के मामले में मुंबई में सीबीआई की विशेष अदालत के जज एएस सैय्यद (AS Sayyed) द्वारा सूरज पंचोली को क्लीन चिट देने के बाद उनकी मां राबिया खान के वकील ने कहा कि ‘हम फैसले का अध्ययन करने के बाद हाईकोर्ट में अपील जरूर करेंगे.’ गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के साथ निशब्द फिल्म में अभिनय के लिए मशहूर जिया खान 3 जून, 2013 को मुंबई में अपने घर पर मृत पाई गईं थी. एक हफ्ते बाद कथित तौर पर जिया खान के लिखे गए एक पत्र के बरामदगी पर मुंबई पुलिस ने सूरज पंचोली पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया था और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. पत्र में जिया ने कथित तौर पर सूरज के साथ अपने खराब संबंधों के बारे में बताया था और कहा था कि उसे शारीरिक और मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया गया था.

Read also: लालू यादव से मिलने पहुंचे अखिलेश यादव, सियासी गलियारों में चर्चाएं हुई तेज

Exit mobile version