Site icon News Jungal Media

Mahoba में पहाड़ से अचानक गिरने लगे बड़े-बड़े पत्‍थर, दो मजदूरों की मौके पर ही मौत..

Mahoba: महोबा के सीतापुर ग्रेनाइट इलाके के पहाड़ में कुछ दिन पहले ही विस्‍फोट किया गया था। इसके बाद निकले बोल्‍डरों को लोड करने में कुछ मजदूर जुटे थे। काम के दौरान ही अचानक ये बोल्‍डर गिर गया और 2 मजदूरों की मौत हो गई

News Jungal desk: उत्तर प्रदेश के महोबा में बुधवार को बड़ा हादसा सामने आया। यहां पहाड़ में काम करते समय पत्थर के बड़े-बड़े बोल्‍डर गिरने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पाते ही एसपी और डीएम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए है।

कबरई थाना क्षेत्र के गंज पहाड़ में सीतापुर ग्रेनाइट में यह दर्दनाक हादसा आज हुआ जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जाता है कि महेन्द्र (24) और मधु कोरी (23) रोज की तरह आज भी सीतापुर ग्रेनाइट में काम करने के लिए गए थे। यहां ऊंचे पहाड़ में हाल में ही खनन के लिए ब्लास्टिंग की गई थी जिससे बड़े-बड़े पत्थरों की लोडिंग करने में कुछ मजदूर जुटे थे। इसी बीच पहाड़ की बड़ी चट्टान जैसे बोल्‍डर अचानक नीचे गिरने लगे, जिसकी चपेट में आकर इन दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद मजदूरों में अफरातफरी मच गई। घटना सूचना पर कबरई थाना पुलिस मौके पर पहुंची वहीं डीएम मनोज कुमार और एसपी सुधा सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। बता दें कि इस तरह की तमाम घटनाएं हर महीने होती है जबकि पिछले पांच सालों में पहाड़ में विस्फोट से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है।

एडीएम करेंगे पूरे मामले की जांच

पहाड़ में दो मजदूरों की मौत के मामले को लेकर डीएम मनोज कुमार ने बताया कि इस घटना से सम्बन्धित सभी पहलुओं की जांच कराई जा रही है। ताकि ऐसी घटना फिर न हो सके। साथ ही उन्होंने बातचीत में बताया कि घटना की विस्तृत जांच कराने के लिए एडीएम को निर्देश दिए गए है। एसपी ने आगे बताया कि मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। परिजनों से तहरीर मिलते ही आगे विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।

Read also: संसद में आज भी अडानी पर हुई महाभारत, खड़गे ने अटल का किया जिक्र 

Exit mobile version