रामनवमी के मौके पर रोहतास जिले के सासाराम में हिंसा के बाद स्थिति तवानपूर्ण माहौल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम में दो अप्रैल को निर्धारित कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
News Jungal Media desk: रामनवमी के मौके पर रोहतास जिले के सासाराम में हिंसा (Violence in Sasaram) के बाद स्थिति तवानपूर्ण बनी हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 144 लागू है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का सासाराम में दो अप्रैल को निर्धारित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने इसकी जानकारी साझा की। सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सासाराम आने वाले थे, लेकिन बिहार सरकार ने धारा 144 लागू (Section 144 in Sasaram) की गई है। अतः हमें इस कार्यक्रम को रद्द करना होगा। ऐसे हालातों के बीच हम इस तरह का आयोजन कैसे कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अमित शाह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शाम 1 अप्रैल को पटना जाएंगे। वे यहां बड़े नेताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर विचार करेंगे। फिर, रविवार को नवादा के हिसुआ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
रेलवे स्टेडियम में हुई तैयारियां
बता दें कि 2 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सासाराम आने वाले थे। शुक्रवार को सांसद छेदी पासवान, डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी विनीत कुमार, आरपीएफ कमांडेंट समेत कई अन्य अधिकारियों ने स्थानीय रेलवे स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लिया था।
झड़प में दो पुलिसकर्मी समेत हुए कई घायल
हालांकि, गुरुवार को रामनवमी के बीच हालात काफी तनावपूर्ण हो चुके हैं। सासाराम नगर थाना के शहजलालपीर, सपुल्लाहगंज, नवरतन बाजार, गोला रोड समेत कुछ अन्य मोहल्लों में रामनवमी जुलूस के बाद शुक्रवार को दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हुई। वहां जमकर पथराव भी किया गया, जिससे दो पुलिसकर्मी के अलावा कुछ अन्य लोग घायल हो गए।
उपद्रवी तत्वों ने एक दुकान में आग लगा दी थी। घटना की सूचना मिलते ही डीएम धर्मेंद्र कुमार, एसपी विनीत कुमार, डीडीसी शेखर आनंद, एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, एसडीएम मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार राय समेत अन्य अधिकारी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझााने तथा माहौल को शांत करने का प्रयास किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
Read also: प्रयागराज के संजय मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख