बिहार : कब्र में मिली शराब, शव दफनाने आए लोगों की नजर पड़ने पर खुला राज

दरिगांव पुलिस ने कब्र से एक-एक कर कई बोरे निकाले. कयास लगाया जा रहे हैं कि सन्नाटे का फायदा उठाकर शराब छुपाई गई है. साथ ही यहां पर बैठकर भी शराब पी जाती है. दरिगांव थाना पुलिस का कहना है कि मकबरा परिसर से लगभग 25 लीटर शराब बरामद किया गया है.

News Jungal Desk : बिहार में शराबबंदी है. यहां शराब पीना, पिलाना और शराब बेचना अपराध है. बावजूद इसके यहां शराब तस्करी के खूब मामले सामने आते हैं. नया मामला सासाराम जिले से आया है, जहाँ सासाराम शहर के दक्षिण दरिगांव थाना क्षेत्र के ऐतिहासिक अलावल खां मकबरे के पास कब्रिस्तान की एक कब्र से पुलिस ने सोमवार को भारी मात्रा देसी शराब बरामद की. पुलिस ने केस दर्ज किया और तस्करों की शिनाख्त में जुटी है.

दरअसल, सासाराम के कब्रिस्तान में कुछ लोग शव को दफनाने के लिए आए थे. इस दौरान उन्हें एक कब्र में बोरे जैसा कुछ दिखा. इसके बाद कब्र के पास जाकर देखा और उसके अंदर से बोरा निकाला तो उसमें देशी सराब का पाउच भरा हुआ था. कब्रिस्तान के अंदर शराब मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी होने के बाद दरिगांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंच ग़ई. घटना दरिगांव थाना इलाके की है. सासाराम-दरिगांव रोड में अलावल खां का मकबरा है. इस परिसर में एक पुराने कब्र के खोह में बोरे में छुपाकर शराब रखी गई थी.

दरिगांव पुलिस ने कब्र से एक-एक कर कई बोरे निकाले. कयास लगाया जा रहे हैं कि सन्नाटे का फायदा उठाकर शराब छुपाई गई है. साथ ही यहां पर बैठकर भी शराब पी जाती है. दरिगांव थाना पुलिस का कहना है कि मकबरा परिसर से लगभग 25 लीटर शराब बरामद किया गया है ।

Read also : बालासोर रेल हादसा: किसी को पानी खून की तरह दिख रहा तो किसी को भूख नहीं, NDRF कर्मियों की हो रही काउंसिलिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *