Bijili Ramesh Passed Away :तमिल अभिनेता बिजली रमेश का 26 अगस्त को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। वे प्रैंक वीडियो के जरिए मशहूर हुए थे और बाद में उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया।
साउथ के मशहूर अभिनेता और सोशल मीडिया स्टार बिजली रमेश का सोमवार रात करीब 9.45 बजे चेन्नई में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 26 अगस्त, 2024 को 46 वर्ष की आयु (Bijili Ramesh age) में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता का अंतिम संस्कार आज शाम करीब पांच बजे चेन्नई के एमजीआर नगर के पास होगा।
वे लीवर से जुड़ी समस्याओं का इलाज करवा रहे थे। कुछ महीने पहले उनके परिवार के सदस्यों ने उनके सहकर्मियों से उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील की थी।
इन फिल्मों में किया काम (Bijili Ramesh Movies List)
बिजली रमेश तब चर्चा में आए, जब वे यूट्यूब पर एक स्केच ग्रुप के प्रैंक वीडियो में दिखाई दिए। वीडियो वायरल हो गए और 2018 में वे पॉप कल्चर में छा गए। 2018 में उन्हें नयनतारा और निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की ‘कोलामवु कोकिला’ के लिए एक विशेष प्रचार गीत के लिए चुना गया था।
आखिरकार, उन्होंने तमिल सिनेमा में अपने अभिनय की शुरुआत की। अब तक वे हिप हॉप आदि की ‘नटपे थुनाई’, अमला पॉल की ‘आदाई’, ज्योतिका की ‘पोनमगल वंधल’ और जयम रवि की ‘कोमाली’ जैसी फिल्मों (bijili ramesh movies) में नजर आ चुके हैं।
कॉमेडी रोल के लिए थे मशहूर (Tamil actor Bijili Ramesh dies of illness)
रमेश विजय टेलीविजन के पाककला आधारित रियलिटी शो ‘कुकू विद कोमाली’ के प्रतिभागियों में से एक थे। खुद को रजनीकांत का प्रशंसक बताने वाले बिजली रमेश (Bijili Ramesh Passed Away) ने अपने करियर में ज्यादातर कॉमेडी रोल ही किए। हालांकि, पिछले कुछ महीनों से वे अपनी बीमारी के कारण बिस्तर पर थे।
read more : Stree 2 Box Office Collection Day 1: स्त्री ने फिर किया कमाल, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर हुयी पैसों की बारिश!
शराब के आदि थे अभिनेता (Bijili Ramesh Death)
कई इंटरव्यू में बिजली रमेश ने बताया था कि रमेश शराबी थे, जिसकी वजह से रमेश को जीवन में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा था | उन्होंने लोगों को शराब की लत से दूर रहने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की सलाह दी थी।
बिजली रमेश की मौत (Bijili Ramesh Death News) की खबर सामने आने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की जाने लगीं। कई सितारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी।