Bike Insurance Tips: अगर आप भी बाइक से करते है प्यार तो इंश्योरेंस पॉलिसी समाप्त होने से पहले ध्यान दें ये बातें….

Bike Insurance Tips: क्या आपका बाइक इंश्योरेंस समाप्त होने वाला है। अगर हां तो बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी खत्म होने से पहले आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना है, ताकि बाद में किसी तरह का कोई नुकसान न हो। चलिए जानते हैं पूरी डिटेल।


अगर आपके पास मोटरसाइकिल है आप जानते होंगे कि देश में बाइक का इंश्योरेंस होना अनिवार्य है। अगर बाइक का इंश्योरेंस नहीं है और ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया तो जुर्माना लग सकता है। बाइक का इंश्योरेंस हमेशा अपडेट होना चाहिए, ऐसे में अगर आपका बाइक इंश्योरेंस समाप्त होने वाला है तो उसे रिन्यू करने से पहले आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना है, चलिए जानते हैं कि क्या है पूरी जानकारी।

मौजूदा पॉलिसी चेक करें

सबसे पहले बाइक की मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी को सही तरीके से चेक करें। बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रीमियम, कवर और सभी शर्तों को चेक करें। पॉलिसी में यह देखना है कि क्या मौजूदा पॉलिसी अभी भी आपके लिए सही है या नहीं। अगर आप इंश्योरेंस पॉलिसी में किसी तरह का बदलाव चाहते हैं तो किसी दूसरी कंपनी से भी इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करवा सकते हैं। 

नो क्लेम बोनस

बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में अगर आपने अभी तक कोई दावा नहीं किया है तो आपको नो क्लेम बोनस का फायदा मिल सकता है। इसका फायदा प्रीमियम में छूट के तौर पर मिल सकता है। ऐसे में इस बात का खास ध्यान रखें, क्योंकि इस वजह से प्रीमियम की रकम कम हो सकती है। इसलिए यह चेक करें कि पॉलिसी में इसे सही तरीके से लागू किया गया है या नहीं।

आईडीवी का रखें ध्यान

आईडीवी

बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी में इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू यानी आईडीवी काफी मायने रखता है। आईडीवी आपकी बाइक की बाजार की कीमत को दिखाता है। ऐसे में जरूरी है कि इसे सही तरीके से निर्धारित किया जाए, क्योंकि यह इंश्योरेंस की प्रीमियम को प्रभावित करता है। अगर आईडीवी कम या फिर ज्यादा होगा तो आने वाले सालों में इसका बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि बाजार में अपनी बाइक की सही कीमत का पता करें।

लॉन्ग टर्म पॉलिसी

लॉन्ग टर्म पॉलिसी

अगर आप बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को लंबे समय तक के लिए लेना चाहते हैं तो किसी लॉन्ग टर्म पॉलिसी का चयन करें। इससे एक बार में ही कई सालों तक का कवर और फायदे मिलते हैं। साथ ही प्रीमियम की रकम भी कम लगती है।

पॉलिसी चुनने से पहले तुलना

बाइक इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू करने से पहले बाजार में मौजूद अन्य पॉलिसी के साथ तुलना कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको प्रीमियम, कवर, फायदे और क्लेम लेने की प्रक्रिया के बारे में सही जानकारी मिल जाएगी। ऐसे में आप बेहतर पॉलिसी का चयन कर सकते हैं। 

Read also: सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत अचानक बिगड़ी , जाने अब कैसी है सुपरस्टार की तबीयत !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top