घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हाथीपुर के ग्राम प्रधान रविंद्र चौधरी ने एंबुलेंस ने बुलाकर दोनों को अस्पताल भिजवाया। तब तक युवक दम तोड़ चुका था।
News jungal desk: बिलारी थाना क्षेत्र में हाथीपुर बहाउद्दीन गांव के सामने मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिस हादसे में से बाइक सवार शाकिर(20) की मौत हो गई। वह मैनाठेर के तख्तपुर अल्ला उर्फ नानकार गांव निवासी था। बाइक पर उसके साथ बैठी उसकी बहन और चाची भी घायल हो गईं।
बताया जा रहा है कि शाकिर शुक्रवार सुबह बाइक से बहन सीमा (18) को आंखों की दवाई दिलाने के लिए बिलारी में शाहबाद रोड स्थित एक डॉक्टर के पास जा रहा था। बहन-भाई के साथ चाची आर्शी जहां पत्नी ममनून हुसैन भी सवार थीं। उसे बिलारी तक जाना था। बिलारी क्षेत्र के गांव हाथीपुर और ईसापुर के सामने हाईवे पर बिलारी की ओर से जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
हादसे में शाकिर की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और चाची घायल हो गई। वहीं टक्कर के बाद पिकअप भी असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाकिर बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था।
घटना के बाद जमा हो गई जनता
हादसे के कुछ देर बाद ही दुर्घटनास्थल पर हाथीपुर व ईसापुर के आसपास के गांवों के लोगों की भारी मात्रा में भीड़ जुट गई। हाथीपुर के ग्राम प्रधान रविंद्र चौधरी की सूचना पर 108 एंबुलेंस ने दोनों घायलों को सीएचसी बिलारी लेकर पहुंचाया, जहां से दोनों को गंभीर हालात में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई कादिर ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई है।
आंखो का तारा हो गया दूर
नानकार गांव निवासी मृतक शाकिर एक ट्रक चालक था। वह गांव के ही व्यक्ति के ट्रक पर चलता था। शाकिर के पिता कासिम की कई वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। परिवार में शाकिर की माता नासरीन के अलावा एक भाई कादिर और बहन सीमा है।
कादिर भी अक्सर बीमार रहने के कारण कोई काम नहीं कर पाता है। ऐसी स्थिति में शाकिर ही परिवार के गुजर बसर का सहारा था। हादसे में शाकिर की मौत हो जाने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में उसके गांव के लोग कोतवाली बिलारी पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की।
Read also: दिवाली से पहले भोपाल की हवा खराब, 18 दिन में वायु प्रदूषण हुआ दोगुना; इन्हें सबसे ज्यादा खतरा