News Jungal Media

बिल्हौर: ज़मीन के लिए पूरे क़स्बे में घूमतीं रहीं एसडीएम!

मुर्ति लगाने के लिए नही मिली ग्राम समाज की जमीन ,पूंजीपतियों ने जमीन पर कब्जा कर रखा है ।

News jungal desk : चौबेपुर में आईटीबीपी के शहीद जवान की मुर्ति लगनी थी।आईटीबीपी में तैनात रहे शहीद नित्यानंद की लगनी है ग्राम समाज वाली जगह पर लगनी थी मूर्ती कही जगह नही मिल रही थी । जब एसडीएम बिल्हौर Bilhaur गाॅव पहॅुची तो कही गाॅव जगह नही मिल रही थी की शहीद की मुर्ती बनने के लिए जगह मिल जाए । जो ग्राम समाज की जगह थी वो गाॅव के ही पूॅजीपतियों ने उस पर कब्जा कर रखा है । बड़े पैमाने पर ग्राम समाज के लोग जमीन पर कब्जा कर रखा है वही गाॅव पहुॅची एसडीएम लोंगो के सामने ज्यादा कुछ कह नही पायीं । गाॅव के लोग जगह छोड़ने को तैयार नही थे ।

एसडीएम बिल्हौर को नही मिली 10 /10 की जमीन पूरी गाॅव घूम लिया ।सरकारी जमीन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर ऱखा है जो वो देने को तैयार नही थे । एसडीएम ने लोगों को बुला कर जमीन खाली करने को बोला तो गाॅव के लोग साफ मना कर रहे थे ।

Exit mobile version