News jungal desk: कानपुर। भाजपा कानपुर लोकसभा की संचालन समिति की बैठक क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता में संपन्न हुई इस बैठक में लोकसभा संचालन समिति कोर ग्रुप विधानसभा संचालन समिति कोर ग्रुप के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने खुद कनपुरिया होने का दावा क्रय हुए इंग्लैंड के संस्मरण का सहारा लिया। वह बोले कि पत्रकारिता का एक अवार्ड लेने वह इंग्लैंड गए थे। जैसे मंच की तरफ बढ़े तो तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ऑडियंस से आवाज आई कनपुरिए दमदार होते हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव के सह प्रभारी डॉ संजीव चौरसिया ने संचालन समिति के सभी सदस्यों को एक-एक कर उनकी जिम्मेदारियां के बारे में पूछा और कहा कि यही चुनाव संचालन समिति कानपुर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को पांच लाख से अधिक वोट से जीत हासिल करने का आधार बनेगी।
6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर या कार्यक्रम करना होता है और हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते इसे बखूबी ढंग से करेंगे और भारतीय जनता पार्टी के बूथ की कमेटी एवं पन्ना प्रमुख की कमेटी के घर-घर पर भाजपा का ध्वज लगाकर वहां आसपास के चौराहों पर जनसंपर्क भी करना है और वहां आसपास के रहने वाले आम जनमानस से आग्रह भी करेंगे की आप सभी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें और कार्यक्रम के पश्चात बूथ समिति की बैठक आयोजित करके पन्नों के प्रमुखों के साथ बैठकर एक बैठक भी करनी है।
भारतीय जनता पार्टी कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में 16007 बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर बूथ कमेटी के साथ आगामी 14 अप्रैल को डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के साथ सहभोज का भी आयोजन करेंगे जिसमें वहां आसपास के रहने वाले लोगों को सहभोज में आमंत्रित करके सभी के साथ बैठकर चुनाव को लेकर चर्चा भी करनी है कि भारतीय जनता पार्टी कानपुर लोकसभा के प्रत्याशी रमेश अवस्थी को ज्यादा से ज्यादा वोट प्रतिशत मिले।
कानपुर उत्तर जिला अध्यक्ष दीपू पांडे ने कहा कि हम सभी कानपुर लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा आम जनमानस को मतदान करने के लिए प्रेरित भी करना है जिससे कानपुर में होने वाली वोटिंग का प्रतिशत भी 60% से ऊपर हो जो भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही होगा ॥
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह लोकसभा प्रत्याशी रमेश मिश्रा रामकिशोर साहू जिला अध्यक्ष दक्षिण शिवराम सिंह राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला विधायक सुरेंद्र मैथानी महेश त्रिवेदी अनूप पचौरी अनूप अवस्थी राघवेंद्र मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ॥
read also: रमेश अवस्थी कानपुर से भाजपा के प्रत्याशी