अलीगढ़ में एक बीजेपी नेता से मोहल्ले के लोग परेशान हैं. जिसके चलते उन्होंने अपने घरों के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर्स लगाए हैं. लोगों का आरोप है कि शराबी नेता आए दिन उन्हें शराब पीकर परेशान करता है. मोहल्ले में गंदी-गंदी गालियां देता है और नशे में बहन-बेटियों के सामने पेशाब कर देता है. दबंग नेताओं का संरक्षण मिलने की वजह से पुलिस भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है । ऐसे में लोगों को ये पोस्टर्स लगाने पड़े हैं.
News jungal desk :– अलीगढ़ में कुछ लोगों ने बीजेपी नेता से परेशान होकर अपने घर के दरवाजों और दीवार पर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाए हैं. उनका आरोप है कि एक शराबी बीजेपी कार्यकर्ता उनके मोहल्ले में शराब पीकर हंगामा करता है । और गाली-गलौच करता है और रोकने पर एसएसटी एक्ट के झूठे केस में फंसाने की धमकी देता है ।
‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर्स घरों के बाहर लगाने का मामला अलीगढ़ जिले के थाना सासनी गेट इलाके के मोहल्ला पक्की सराय का है । यहां कई लोगों ने अपने घरों की दीवारों और दरवाजों पर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर्स लगा रखे हैं । और जिन पर लिखा है कि “भाजपा एससी मोर्चा के दबंग नेताओं के डर के कारण यह मकान बिकाऊ है । और यहां रहने वाले गौरव वाष्र्णेय ने बताया कि मोहल्ले का ही रहने वाला अर्जुन माहौर नाम का एक दबंग शराबी युवक पिछले कुछ महीनों से इलाके में रहने वाले लोगों को शराब पीकर परेशान कर रहा है ।
शराब पीकर हंगामा
लोगों ने बताया कि अर्जुन माहौर मोहल्ले पहुंचकर शराब के नशे में गंदी-गंदी गालियां देता है । और जब लोग उसे रोकने की कोशिश या उसका विरोध करते हैं तो वह लोगों को डराता धमकाता है । और इसके साथ ही एससी-एसटी एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है । शराब के नशे में बहन-बेटियों के सामने पेशाब कर देता है । और वह खुद को भाजपा एससी मोर्चा का महामंत्री बताता है । जबकि वह सिर्फ बीजेपी का कार्यकर्ता है । और उसका राजनीतिक पकड़ की वजह से पुलिस भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है । इस वजह से लोगों ने इस तरह के पोस्टर लगाए हैं ।
गिरफ्तारी की मांग
इलाके के लोगों का कहना है कि शराबी अर्जुन माहौर को बीजेपी के एससी मोर्चा के दबंग नेताओं का संरक्षण मिला हुआ है । और इस वजह से उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है । और ऐसे में लोगों ने परेशान होकर बीजेपी एससी मोर्चा के दबंग नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की है । और स्थानीय लोगों का कहना है कि वे समस्या को लेकर जिलाधिकारी, एसएसपी समेत सीएम योगी आदित्यनाथ तक को प्रार्थना पत्र दे चुके हैं. शराबी और दबंग नेता की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है ।
ये भी पढ़ें :- दुल्हन की तरह सजी अयोध्या, रंग-बिरंगी लाइट्स आने वाले श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर रही हैं।