विपक्षी दलों की बैठक के बीच भाजपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाकर राहुल गांधी की तुलना’देवदास’फिल्म के शाहरुख खान से की गई है. पोस्टर के माध्यम से राहुल गांधी की भाजपा ने जमकर खिल्ली उठाई और उन्हें रील लाइफ का देवदास बताया.
विपक्षी दलों की बैठक के बीच भाजपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाकर राहुल गांधी की तुलना ‘देवदास’ फिल्म के शाहरुख खान से की गई है. पोस्टर के माध्यम से राहुल गांधी की भाजपा ने जमकर खिल्ली उठाई और उन्हें रील लाइफ का देवदास बताया.
भाजपा द्वारा जारी इस पोस्टर में लिखा गया है कि ‘ममता दीदी ने कहा बंगाल छोड़ दो, केजरीवाल ने कहा दिल्ली और पंजाब छोड़ दो, लालू नीतीश ने कहा बिहार छोड़ दो, अखिलेश ने कहा उत्तर प्रदेश छोड़ दो, स्टालिन ने कहा तमिलनाडु छोड़ दो, वह दिन दूर नहीं जब सब मिलकर कहेंगे कांग्रेसी (राहुल) राजनीति छोड़ दो.’
गौरतलब है कि आज 23 जून को पटना में 15 विपक्षी दलोंं की बैठक हो रही है. इसी को लेकर विपक्ष के तमाम नेता पटना पहुंच रहे हैं. राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पंवार, अखिलेश यादव, तमिलनाडु सीएम स्टालिन सहित कई नेता वहाॅ पहुंच चुके हैं.
यह भी पढे : टाइटैनिक से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण जानकारी,सवाल और उनके कुछ जबाव