News jungal desk: उत्तर प्रदेश के भाजपा के प्रभारी in charge नियुक्त किए गये राधा मोहन सिंह का कार्यकाल पूरा हो चुका है । अब प्रदेश भाजपा को नया प्रभारी मिलने वाला है । प्रभारियों की रेस में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर , गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री नितिन पटेल , राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े जैसे कई बड़े चेहरे शामिल है । सूत्रों के मुताबिक प्रदेश भाजपा को दिसम्बर माह के आखिरी तक प्रभारी और सह- प्रभारी मिल सकता है ।
लोकसभा चुनाव के ठीक पहले ही उत्तर प्रदेश में भाजपा ने 80 सीटों पर चुनाव जीतने के लिए अभी से कमर कसना शुरू कर दिया है । पार्टी जल्द ही लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव संचालन के लिए भी समिति बनाकरवहां भी संयोजक और प्रभारी नियुक्त करोगी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा 15 दिसम्बर के बाद पूरी तरह सक्रिय हो जाएगी।
इसके साथ ही भाजपा इसी महीने से विपक्ष में सेंधमारी अभियान में तेजी लाएगी। इसके लिए पार्टी ने हर जिले के पक्ष और विपक्ष के सांसदों और पूर्व विधायकों से संपर्क करना शुरु कर दिया है। विपक्ष के जिताऊ नेताओं से भी लगातार संपर्क साधने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : Health Tips: झड़ते बालों से हैं परेशान तो करें ये तीन योगासन