माफिया अतीक के कार्यालय में मिले खून के निशान, मौके पर पहुंची पुलिस

माफिया अतीक अहमद के करबला स्थित ढहाए गए कार्यालय में खून के निशान मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर खुल्दाबाद पुलिस पहुंच चुकी है। कार्यालय में रखे महिला के दुपट्टे और कुर्ती में खून लगा हुआ मिला है।

News Jungal Desk: उमेश पाल हत्याकांड और फिर अतीक अहमद तथा अशरफ की हत्या के बाद भी सनसनीखेज गतिविधियां चालू हैं। हत्याकांड के 2 महीने बाद आज 24 अप्रैल को कर्बला में अतीक अहमद के तोड़े जा चुके कार्यालय भवन में चाकू और चारों तरफ खून के धब्बे मिलने से सनसनी फैल गई।

खून के धब्बे निचले तल से लेकर दूसरी मंजिल के कमरों किचन और सीढ़ियों पर भी पाए गए हैं। किचन में रखा सामान फैला हुआ है और हीटर सहित दूसरी तमाम वस्तुएं टूटी पड़ी हुई मिली। एक कमरे में सोफे पर महिला के कपड़े में भी खून के धब्बे हैं। खुल्दाबाद थाना प्रभारी अनुराग शर्मा पुलिस टीम के साथ मामले की छानबीन कर रहे हैं। अभी पूरा घटनाक्रम स्पष्ट नहीं हो सका है। ना तो कोई घायल मिला है और ना ही किसी का शव मिला है। मामला रहस्यमय बना हुआ है। फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया है।

अतीक-अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड मामले में पुलिस ने रिमांड पर लिया हुआ था। हत्या वाले दिन दोनों पुलिस के साथ निशानदेही के लिए गए हुए थे। वापसी में उनका मेडिकल काल्विन अस्पताल में होना था। वहां से निकलने के बाद मीडिया कर्मियों के वेश में आए अरुण मौर्य, लवलेश तिवारी और सनी ने मौका पाते ही अतीक-अशरफ को गोलियों से भून डाला।

24 फरवरी को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इस हत्याकांड की जांच शुरू की तो उसमें माफिया अतीक अहमद का बेटा अशरद, उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहा आया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 4 आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया, बाकी अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Read also: नित योगाभ्‍यास से सेहत रहती है अच्‍छी, फिट रहने के लिए करें ये 5 अभ्‍यास

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top