उत्तर प्रदेश के कानपुर में दस स्कूलों (Bomb Threat In Kanpur) को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है | जिसके बाद कानपुर में लोगों के बीच हड़कंप मच गया है | बम निरोधक दस्ता मौक़े पर पहुँच गया है |
Kanpur School Bomb Threat: उत्तर प्रदेश के कानपुर से बड़ी ख़बर (Kanpur breaking news) सामने आ रही है जहाँ दस स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है | सभी स्कूलों को मेल द्वारा बम से उड़ाने की चौकाने वाली धमकी मिली है, जिसके बाद पूरे शहर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है |
धमकी की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता तुरंत एक्टिव हो गये तथा मौके पर पहुँच गए | पुलिस और बम निरोधक दस्ते द्वारा पूरे इलाके की जाँच की जा रही है | कानपुर के दस स्कूलों को बम (Bomb Threat In Kanpur) से उड़ाने की धमकी ने कानपुर में हड़कंप मचा दिया है |
शुरूआती जाँच में पाया गया कि बम से उड़ाने की धमकी का मेल किसी रूस के सर्वर से जनरेट हुआ था | अभी तक जाँच में कुछ भी नहीं मिला है, परन्तु प्रशासन इसे हल्के में लेने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है | धमकी मिलने के पश्चात् स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है | पुलिस की टीम द्वारा स्कूलों के चप्पे-चप्पे की जाँच की जा रही है |
कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी(Bomb threat to 10 Kanpur schools)
स्कूलों को धमकी मिलने के बाद परिजनों में डर का माहौल है और उन्होंने इसे लेकर चिंतित जतायी हैं | जैसे ही अभिभावकों को इस बात (Ten Kanpur schools get bomb threat emails) की खबर मिली | वह सभी भागते भागते स्कूल पहुँचने लगे | जिसके उपरान्त बच्चों को स्कूल से सुरक्षित निकाला जा रहा है |
पुलिस प्रशासन (Kanpur police about bomb threat) गंभीरता के साथ मामले की जाँच में जुटा हुआ है | स्कूलों के आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है | आने-जाने वाले सभी लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है | हाल के कुछ दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में स्कूल, एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी की घटनाएँ सामने आ रही हैं |
हालाँकि, जाँच के दौरान यह घटनायें केवल अफवाह निकली हैं | बीते दिनों दिल्ली के सौ से अधिक स्कूलों को भी इस प्रकार की धमकी मिली थी | दो दिन पहले भी उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर के तीन स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी |
किन स्कूलों को मिली है धमकी(Which schools receive bomb threat in kanpur)?
कानपुर में स्कूलों (Kanpur School) को मिली बम की धमकी के बाद लगातार डर का माहौल बना हुआ है | धमकी मिलने वाले स्कूलों में कानपुर के सभी नामी स्कूलों के नाम शामिल है | इन सभी स्कूलों को बीते 72 घंटे में ये धमकियाँ प्राप्त हुई है |
इनमें (Name of schools receive bomb threat in kanpur) हनुमंत विहार के गुलमोहर विहार पब्लिक स्कूल, गुजैनी के केडीएमए स्कूल, कौशलपुरी का सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर, सिंघपुर कचार के द चिंटेल्स स्कूल, सिविल लाइन्स के वीरेन्द्र स्वरुप स्कूल, कैंट और अर्मापुर के केंद्रीय विद्यालय के नाम शामिल है |
कानपुर की ब्रेकिंग न्यूज़ जानने के लिए जुड़े रहिये न्यूज़ जंगल के साथ |