News Jungal Media

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी,बुलाया गया बॉम्ब स्क्वाड

बिहार की राजधानी पटना स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा फोन कॉल मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आनन-फानन में बॉम्ब स्क्वाड को बुलाया। फिलहाल बॉम्ब स्क्वॉड की टीम एयरपोर्ट पर जांच में जुटी है।

News Jungal Desk : बिहार की राजधानी पटना Patnaस्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.धमकी भरा फोन कॉल मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आनन-फानन में बॉम्ब स्क्वाड को बुलाया गया. फिलहाल बॉम्ब स्क्वॉड की टीम एयरपोर्ट पर जांच में जुटी है ।

पटना एयरपोर्ट पर मौजूद लोग शुरुआत में इसे मॉक ड्रिल मान रहे थे. हालांकि हवाई अड्डे के निदेशक ने बताया कि पटना एयरपोर्ट पर बम की धमकी का कॉल आया था। सूचना के आधार पर एयरपोर्ट बॉम्ब थ्रेट असेसमेंट कमेटी ने कॉल को गैर-विशिष्ट पाया। स्टेट बीडीडीएस की टीम ने भी पूरे इलाके की छानबीन की है . लेकिन बम निरोधक दस्ते को वहां कोई भी संदेहास्पद चीज नहीं मिली. ऐसे में फ्लाइट्स भी यहां अपने निर्धारित समय से आवागमन कर रही हैं।

यह भी पढे : राजस्थान: घर में घुसकर किया महिला से रेप, पीड़िता की तोड़ डाली गले की हड्डी

Exit mobile version