BPSC Student Protest: BPSC अभ्यर्थियों पर बिहार सरकार ने किया लाठीचार्ज !

BPSC Student Protest: लाठीचार्ज को लेकर भावुक हुए छात्र ने कहा कि 13 दिन से भूखे बैठे हैं | कोई पूछने वाला नहीं है | लड़कियों ने कहा कि यहां सुरक्षा को लेकर कोई सुविधा नहीं है | हमारे भाई हमारी सुरक्षा में रात भर जागते हैं | बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी (BPSC) अभ्यर्थियों पर कल (रविवार, 29 दिसंबर) शाम को हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश का सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है |

BPSC Students Protest news

छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में AISA ने आज (सोमवार, 30 दिसंबर) बिहार बंद बुलाया है | वामदलों ने भी बिहार बंद का समर्थन किया है | तमाम जगहों पर इसका असर दिख रहा है | सुबह से ही कई जगहों पर रेल रोककर प्रदर्शन किया जा रहा है | वहीं दूसरी ओर कल हुए लाठीचार्ज के बाद भी बीपीएससी कैंडिडेट पटना में डटे हुए हैं | आंदोलनकारी छात्र री-एग्जाम की मांग को लेकर अड़े हुए है |

Police Lathi Charge on BPSC Protest

लाठीचार्ज को लेकर भावुक हुए छात्रों ने कहा कि वे 13 दिन से भूखे बैठे हैं | कोई पूछने वाला नहीं है | लड़कियां आंदोलन में यहां बैठी हैं | रात में उनकी सुरक्षा का भी डर बना रहता है | उन्होंने कहा कि पुरुष सिपाहियों ने लड़कियों को मारा, गाली दी, उनके कपड़े फाड़ दिए | ये कहां का न्याय है |

BPSC aspirants protest

सरकार हमारी बात क्यों नहीं सुनती ? वहीं महिला अभ्यर्थियों (BPSC Student Protest ) ने कहा कि हमारे जैसी उनकी बेटी होगी | महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि ठंड में वह सड़क पर सोने को मजबूर हैं | हमारे भाई हमारी सुरक्षा में रात भर जगते हैं | यहां ना सुरक्षा है और ना ही टॉयलेट की सुविधा |

BPSC Exam Protest

वहीं बीपीएससी अभ्यर्थियों (BPSC aspirants protest) पर कल हुए लाठीचार्ज पर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि छात्र संसद अवैधानिक थी | प्रशांत किशोर एवं अन्य लोगों को वहां सभा नहीं करने की पहले ही आधिकारिक तौर पर सूचना भेज दी गई थी | इसके बाद भी वहां ‘छात्र संसद’ किया गया |

BPSC Student Protest

जेपी गोलंबर पर प्रदर्शन के कारण रविवार की शाम गांधी मैदान की सड़कों पर तीन घंटे तक भीषण जाम लगा रहा | फ्रेजर रोड और छज्जूबाग जाने वाली सड़क को बैरिकेड से बंद कर दिया गया था | उन्होंने कहा कि अगर आज भी गांधी मैदान में कोई कार्यक्रम होता है तो कार्रवाई होगी |

read more : NEET UG Re-Exam : 1563 में 813 अभ्यर्थी ने ही दिया NEET का पेपर बाकि 750 अभ्यर्थी रहे पेपर से नदारद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top