Site icon News Jungal Media

Brain Eating Amoeba in Hindi : क्या है Brain-Eating अमीबा ? जानिए इस खतरनाक बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय?

Naegleria fowleri - an overview

Brain Eating Amoeba in Hindi : केरल में एक तालाब में नहाने से 14 साल के लड़के की मौत होने का मामला सामने आया है | मिली जानकारी के मुताबिक तालाब में नहाने के दौरान नाबालिक बच्चे की नाक में अमीबा चला गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई |

केरल में एक तालाब में नहाने से 14 साल के बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है | मिली जानकारी के मुताबिक तालाब में नहाने से नाबालिक बच्चे की बॉडी में नाक के जरिए अमीबा घुस गया, जिसके बाद बच्चे की मौत हो गई |

बता दें कि इसे ब्रेन ईटिंग अमीबा (Brain Eating Amoeba) भी कहते हैं |  वहीं सीडीसी यानी कि यूएस के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार दिमाग में खतरनाक संक्रमण करने वाले अमीबा को नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri) के नाम से भी जाना जाता है,

नाक से दिमाग में घुसा ब्रेन ईटिंग अमीबा (Brain-eating amoeba symptoms)

केरल के कोझिकोड शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में प्राथमिक अमीबिक का इलाज करा रहे फेरोक के एक 14 वर्षीय लड़के की 4 जुलाई की रात को म्रत्यु होने का मामला सामने आया है |  केरल के स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के मुताबिक तालाब में नहाने गया था |

इस दौरान बच्चे की नाक के जरिए ब्रेन ईटिंग अमीबा घुस गया जिससे उसके दिमाग में इन्फेक्शन हो गया | धीरे-धीरे बच्चे ही हालत ख़राब होने लगी और उसके परिजनों ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | 

आइए जानते हैं ब्रेन ईटिंग अमीबा के बारे में (Brain-Eating Amoeba: What to Know)

बच्चे के मौत के बाद हर किसी के दिमाग में यह सवाल आ रहा है कि आखिर यह ब्रेन ईटिंग अमीबा(Brain Eating Amoeba in Hindi) आखिर होता क्या है? और यह कैसे दिमाग में घुसकर जानलेवा इन्फेक्शन करता है | आइए जानते हैं इस जानलेवा ब्रेन ईटिंग अमीबा के बारे में हर अहम जानकारी…. 

सेंट्रल नर्वस सिस्टम को करता है पैरालाइज (Naegleria fowleri: diagnosis)

ब्रेन ईटिंग अमीबा के लक्षण की बात करें, तो पीड़ित को यह नाक के जरिए दिमाग में घुसता है | इसके बाद नाक से दिमाग तक जाता है | दिमाग में पहुंचने के बाद मस्तिष्क के ऊतकों को नष्ट कर देता है |

डॉक्टर्स की जानकारी के मुताबिक दिमाग के ऊतकों को नष्ट करने के बाद सूजन आने लगती है और इसके बाद तेज बुखार, सिरदर्द, मतली, उलटी के साथ बार-बार दौरे आने जैसे लक्षण दिखने लगते हैं |  

वहीं एक्सपर्ट्स की जानकारी के मुताबिक अमीबा इतना प्रभावित है कि बॉडी में घुसने के बाद केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को नष्ट कर देता है, जिससे इंसान पैरालाइज हो जाता है |

कैसे करने इस जानलेवा अमीबा से बचाव (How to avoid Brain-eating Amoeba Symptoms)

ब्रेन ईटिंग अमीबा नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri – an overview) इंफेक्शन से बचाव करने के लिए आपको कुछ चीजों का खास ख्याल रखने की आवश्यकता है |

Read more : Smoking and Health Bulletin : 30 साल से सिगरेट पीता था शख्स, गले में उग आए बाल; समस्या देख डॉक्टर भी हैरान

Exit mobile version