News Jungal Desk kanpur : गाजियाबाद : देश की राजधानी से सटे वेस्टर्न एयर कमांड के एयर बेस की सुरक्षा में सेंध की कोशिश की गई । हिंडन एयर बेस Hindon Air Base का बाउंडरी वाॅल के पास खोदे गई सुरंग की जानकारी स्थानीय लोगों को मिली थी जिसके बाद लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई ।इस संबंध में टीला मोड़ थाने पर हिंडन एयरबेस के सहायक सुरक्षा अधिकारी मास्टर वारंट अफसर सतीश कुनार की शिकायत पर ऑफिसियन सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया । डीसीपी ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि कुछ सोशल मीडिया पर का गई पोस्ट और स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई थी । जिसके बाद मौके पर जाकर छानबीन की गई है । जहाॅ पुलिस ने बताया की 4 फुट गहरी सुरंग मिली है । हालाॅकि एयरबेस की सीसी बाउंडरी वाल इंटेक्ट है । उसमें कोई छेडखानी नही की गई है । गढ्डा किसने और किस मकसद से किया गया है इसकी जाॅच चल रही है । टीला मोड थाने के इरशाद कॉलोनी के पास यह गड्ढा बीती शाम देखा गया था जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की गई थी इसी के बाद पुलिस भी हरकत में आई और उसने इंडियन एयर बेस के सुरक्षा अधिकारियों के साथ मौका महीना किया और फिर उनकी शिकायत पर देर रात मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़े : ज्ञानवापी केस : ASI टीम ने कोर्ट में जिला जज को सौंपेगें रिपोर्ट