Britannia Share Price

Britannia Share Price: Britannia कंपनी के शेयर प्राइस में आयी गिरावट, शेयर 4% नीचे गिरा !

Britannia Share Price: बीते सोमवार को ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 का सितंबर तिमाही रिजल्ट पेश किया है इस रिजल्ट में कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट अनुमान से कम रिपोर्ट हुआ है जिस वजह से मंगलवार को शेयर में गिरावट दर्ज हुई है |

एफएमसीजी सेगमेंट की दिग्गज कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर मंगलवार के दिन 4 फ़ीसदी की बड़ी गिरावट के साथ ट्रेंड कर रही है इस गिरावट के साथ शेयर दिन के निचले स्तर 5220 रुपए (britannia share price today) पर आ पहुंच गई है |

britannia market cap

Britannia Industries Ltd शेयर में यह गिरावट कंपनी के सितंबर क्वार्टर रिजल्ट जारी होने के बाद देखने को मिली है | कंपनी ने बीत सोमवार को सितंबर क्वार्टर रिजल्ट जारी किया है |

Britannia Industries Q2 Results

दरअसल सितंबर क्वार्टर के दौरान ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 फीसदी की गिरावट के साथ 531 करोड रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है |

britannia stock prediction

दलाल स्ट्रीट का अनुमान था कि सितंबर क्वार्टर में ब्रिटानिया कंपनी का प्रॉफिट 630 करोड़ रुपए रिपोर्ट होगा | एक वर्ष पहले FY24 के सितंबर क्वार्टर में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज कंपनी का नेट प्रॉफिट 588 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ था |

Read More : Kross Limited IPO GMP :गाडियों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनी का IPO खुल गया है जानें इसमें निवेश करे या नहीं !

Britannia Share Price News

रेवेन्यू के मोर्चे पर भी ब्रिटानिया का कुछ खास प्रदर्शन नहीं नजर आया है दलाल स्ट्रीट ने अनुमान दिया था कि सितंबर क्वार्टर में ब्रिटानिया कंपनी का रेवेन्यू 4769 करोड़ पर रिपोर्ट किया जा सकता है इस अनुमान से कम ब्रिटानिया का सालाना रेवेन्यू केवल 5 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 4668 करोड रुपए रिपोर्ट हुआ |

Britannia Share Review

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज मैनेजमेंट ने गंभीर इन्फ्लेशन को देखते हुए रेवेन्यू और ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सीक्वेंटली आधार पर हुई बढ़ोतरी से संतोष जताया है कमोडिटी इन्फ्लेशन की वजह से एफएमसीजी सेगमेंट के अधिकतर कैटेगरी में डिमांड में एक नरमी नजर आई है |

Britannia Industries Ltd.

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज कंपनी के शेयर पर इन्वेस्टेक ब्रोकरेज ने 5770 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ अपनी होल्ड की रेटिंग को बरकरार रखी है |

इन्वेस्टेक ब्रोकरेज का कहना है कि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज कंपनी को अपने मार्जिन के मोर्चे पर एक चुनौती का सामना करना पड़ रहा है सितंबर क्वार्टर में ब्रिटानिया कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 5 फीसदी था जो कि अनुमान के मुताबिक ही था इन्वेस्टेक ब्रोकरेज सुझाव देते हुए कहता है कि अर्निंग कटौती की संभावना दिख (britannia stock prediction) रही है |

Read More : Vodafone Share Price : Vodafone के शेयरों में 83% तक की गिरावट का अनुमान , कंपनी को होने वाला है भारी नुक्सान !

गोल्डमैन सैक्स

इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग देते हुए इस शेयर का टारगेट प्राइस 5350 रुपए रखा है |

गोल्डमैन सैक्स ने हाईलाइट करते हुए कहा है कि सितंबर क्वार्टर का कंपनी का रिजल्ट अनुमान से काफी कम रिपोर्ट हुआ है केवल कंपनी का वॉल्यूम ग्रोथ सितंबर क्वार्टर में सबसे अधिक एकल अंक रेंज में था | Britannia कंपनी रेवेन्यू के मोर्चे पर भी पिछड़ती हुई नजर आई है इसके अतिरिक्त सितंबर क्वार्टर में कंपनी के Ebitda मार्जिन में तेजी से गिरावट (britannia industries revenue) दर्ज हुई है |

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के दूसरे हॉफ में कंपनी को इनपुट कॉस्ट के मोर्चे पर प्रेशर की संभावना (britannia share price target) जताई है |

Britannia Share Review

britannia share price target

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर ने पिछले 1 वर्ष में 10 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज शेयर का 52 वीक का हाई लेवल 6469 रुपए है वहीं 52 वीक का लो लेवल 4626 रूपए है ब्रिटानिया कंपनी का कल मार्केट कैप 124288 करोड रुपए (britannia market cap) है |

Read More : Tata Motors :ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के बाद टाटा मोटर के शेयर में आयी भारी गिरावट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *