BSNL 5G Launch : भारत के 4G और 5G नेटवर्क पर पूरी तरह से दो टेलिकॉम कम्पनी JIO और Airtel का कब्जा है। इन दोनों कंपनियों ने हाल ही में 4G रिचार्ज महंगे कर दिये हैं। इसके बाद अचानक से बीएसएनएल ने इसमें एंट्री मारी। BSNL इसका फायदा उठाने की कोशिश में है। यही वजह है कि कंपनी ने 4G के साथ 5G (BSNL 5G Service) की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी है।
BSNL के पास आज के वक्त में 3G सर्विस मौजूद है। साथ ही सरकारी तेजी से अपने 4G नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रही है, जबकि इसी वक्त में जियो और एयरटेल 5G नेटवर्क का ऑफर कर रही है। हालांकि BSNL को एक गजब की डील मिली है, जिससे सरकारी टेलिकॉम कंपनी का कायाकल्प हो सकता है।
दरअसल भारतीय संचार निगम लिमिटेड कंपनी के मोबाइल टॉवर का इस्तेमाल करके 5G सर्विस ऑफर की जाएगी। इससे जियो और एयरटेल कंपनी की टेंशन बढ़ने वाली है। साथ ही मोबाइल यूजर्स को सस्त में हाई स्पीड डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
read more : Bsnl Latest News Today : BSNL के अच्छे दिन, सिम की बिक्री में लगातार हो रही है बढ़त
इन शहरों में सबसे पहले ट्रॉयल (BSNL 5G Network)
एक घरेलू टेलिकॉम स्टार्टअप कंपनी BSNL के साथ बातचीत के दौर में है, जो BSNL के नेटवर्क का इस्तेमाल करके 5G सर्विस (BSNL 5G plans) देने की तैयारी है। इसके लिए कंपनी ट्रॉयल सर्विस शुरू करने का प्लान बनाया है। यह ट्रॉयल अपने एक से तीन माह में शुरू हो सकता है। इसमें नॉन पब्लिक नेटवर्क पर फोकस किया जाएगा।
इस प्रोजेक्ट के तहत शुरुआत में बीएसएनएल होल्डिंग 700MHz बैंड का इस्तेमाल किया जाएगा। इस 5G ट्रायल को दिल्ली, बैंग्लोर, चेन्नई जैसे लोकेशन पर ट्रायल किया जाएगा।
किन लोकेशन पर होगा ट्रॉयल (BSNL 5G Coverage)
जिन लोकेशन पर 5G ट्रायल होना है, उसमें दिल्ली, बैंग्लोर और चेन्नई (BSNL 5G Launch City List) के पॉपुलर स्पॉट शामिल हैं।
कनॉट प्लेस – दिल्ली,
सरकाी इंडोर ऑफिस – बैंग्लोर
सरकारी ऑफिस – बैंग्लोर
संचार भवन – दिल्ली
जेएनयू कैंपस – दिल्ली
आईआईटी – दिल्ली
इंडिया हैबिटेट सेंटर – दिल्ली
सेलेक्टेड लोकेशन- गुरुग्राम
आईआईटी – हैदराबाद
मामले को लेकर हुई मीटिंग (BSNL 5G Service India)
बीएसएनएल की ओर से 5G ट्रॉयल को फुल सपोर्ट दिया जाएगा। इसके लिए कंपनी स्पेक्ट्रम, टॉवर, बैटरी, पावर सप्लाई और अन्य इंफ्रॉस्ट्रक्चर को देने के लिए तैयार है।
वॉइस ऑफ इंडियन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी एंटरप्राइजेज (VoICE) की मानें, तो कंपनी 5G ट्रायल को पब्लिक यूज के लिए देने के लिए तैयार है। इस मामले में VoICE की BSNL के CMD के साथ एक मीटिंग हुई है।
read more : BSNL Recharge Plan 2024 : Jio, Airtel और Vi की टेंशन बढ़ाने आए BSNL के सस्ते Recharge Plans
क्या है Voice (BSNL 5G SIM)
यह स्वदेसी टेलिकॉम कंपनियों के ग्रुप इंडस्ट्री है, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी यानी TCS, तेजस नेटवर्क, VNL, यूनाइटेड टेलिकॉम, कोरल टेलिकॉम और HFCL शामिल है। यह ग्रुप इंडस्ट्री बीएसएनएल नेटवर्क का इस्तेमाल करके 5G ट्रायल करने जा रही है।
सरकार का फुल सपोर्ट (BSNL 5G Support by Government in India)
केंद्र सरकार की ओर से बीएसएनएल को हर तरह की मदद की जा रही है। जून 2023 में सरकार ने 89,047 करोड़ रुपये की आर्थिक पैकेज दिया है, जिसे टेलिकॉम कंपनी BSNL को 4G और 5G नेटवर्क रोलआउट पर खर्च करना है।
सरकार ने बीएसएनएल को 700MHz, 2200MHz, 3300MHz और 26GHz स्पेक्ट्रम बैंड आवंटित किए गए हैं। इस स्पेक्ट्रम की मदद से बीएसएनएल देशभर में 4G j 5G नेटवर्क उपलब्ध कराएगी। इससे ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में फास्ट इंटरनेट पहुंचेगा।
read more : Sim Card Porting News : सिम कार्ड बदलने को लेकर नए नियम लागू