BSNL 5G : BSNL यूजर्स के लिए एक जरूरी अपडेट आया है | दरअसल, कंपनी बहुत जल्द अपनी 5G सेवाएं रोल आउट करने की तैयारी कर रही है |
भारत संचार निगम लिमिटेड पिछले कुछ दिनों से टेलीकॉम सेक्टर में सुर्खियां बटोर रहा है | BSNLरिचार्ज प्लान में बदलाव से लेकर 4जी नेटवर्क को ठीक करने तक, ये टेलीकॉम कंपनी अब धीरे धीरे प्राइवेट कंपनियों से मुकाबला करने के लिए तैयार हो रही है |
इसी बीच यूजर्स के लिए एक जरूरी अपडेट आया है | दरअसल, कंपनी बहुत जल्द अपनी 5G सेवाएं रोल आउट करने की तैयारी कर रही है |
BSNL 5G Service Launch Date
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के आंध्र प्रदेश के प्रधान महाप्रबंधक, L. Srinu ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की थी कि बीएसएनएल 2025 के जनवरी महीने में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है |
वहीं, अभी BSNL कंपनी जल्द से जल्द 5G रोलआउट (bsnl 5g rollout 2025) में सुविधा के लिए अपनी आधारभूत संरचना को और बेहतर करने पर जोर दे रही है | इसमें टावर और अन्य आवश्यक उपकरण भी शामिल हैं |
read more : BSNL 5G Launch : Jio Airtel की नींद उड़ाने जा रहा है BSNL अपनी 4G और 5G सेवाएं चालू करके
BSNL 5G Service
बीएसएनएल 4जी सर्विस को 5जी में बदलने पर काम कर रहा है | इसका मतलब है कि बीएसएनएल 5जी सर्विस को लॉन्च करने के लिए ज्यादा पूँजी की जरूरत भी नहीं पड़ेगी |
बीएसएनएल 5G का रोलआउट उन क्षेत्रों में शुरू होगा जहां बीएसएनएल पहले से अपनी 4G सेवाएं लॉन्च (BSNL Network Active) कर चुका है | इसके बाद अपग्रेड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी |
हाल ही में जारी किया था वीडियो
बता दें कि बीएसएनएल ने मुंबई और दिल्ली में 4G नेटवर्क के लॉन्च को टेस्ट (bsnl internet speed test) किया है | हालांकि, BSNL कंपनी ने ये नहीं बताया है कि वह ये सेवाएं किन शहरों में पहले लॉन्च करेगी |
लेकिन कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें BSNL और MTNL दोनों के लोगो मौजूद हैं और हाई-स्पीड कनेक्टिविटी की बात की जा रही थी | ऐसे में लोगों को बीएसएनएल 5जी सर्विस जल्द से जल्द लॉन्च होने का इंतजार है |
read more : Bsnl Latest News Today : BSNL के अच्छे दिन, सिम की बिक्री में लगातार हो रही है बढ़त
Satellite-to-Device सर्विस शुरू (BSNL High Speed Internet)
BSNL ने भारत की पहली “Satellite-to-Device” सर्विस शुरू की है, जो देश के सबसे दूरदराज इलाकों में भी अपनी सेवाएँ प्रदान करेगा |
दूरसंचार विभाग (DoT) ने इसकी घोषणा की और बताया कि यह सर्विस अमेरिकी कंपनी Viasat के साथ कॉलेबरेट करके शुरू की गई है | BSNL की इस नई टेक्नोलॉजी का उद्देश्य ऐसे क्षेत्रों में कनेक्टिविटी प्रदान करना है, जहां सामान्य मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुँच पाता |
Read More : BSNL 5G Trial : Jio और Airtel की बढ़ेंगी मुश्किलें BSNL 5G पर हुयी पहली कॉल लॉन्च की तैयारी