मप्र चुनाव को लेकर बसपा हुई सक्रिय,9जनसभाएं करेंगी संबोधित मायावती,जानें पूरा कार्यक्रम ?

News jungal desk :– मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है । जिसके प्रचार के लिए हर पार्टी चुनाव की जोरदार तैयारी कर रहा है । वही हर पार्टी अपने दांव पेच लगाये हुए है । और चुनाव में पूरा दम खम लगाएं हुए हैं वही बसपा सुप्रीमों मायावती भी सक्रिय नजर आ रहीं हैं । बहन मायावती भी मप्र में 9 जनसभांए सम्बोधित करेंगी । बसपा की ओर से इस कार्यक्रम को जारी कर दिया गया है। बसपा प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि निवाड़ी, छतरपुर, सतना, दतिया व भिंड में मायावती की जनसभा होंगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती 6 नवंबर को निवाड़ी व अशोकनगर, 7 नवंबर को छतरपुर व सागर दमोह, 8 नवंबर को सतना व रीवा, 10 नवंबर को दतिया व सेंवड़ा और 14 नवंबर को भिंड व मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगी। मायावती की जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उनकी रैली को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

मध्य प्रदेश के चुनावी रण के लिए बसपा ने 40 स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा भी कर चुकी है। जिनमे बसपा सुप्रीमों मायावती व आकाश उनके भाई आनंद कुमार का भी नाम शामिल है।

बसपा ने जारी किये 40 स्टार प्रचारकों के नाम

  • मायावती
  • रामजी गौतम
  • आकाश आनंद
  • रमाकांत पिप्पल
  • श्रीकांत
  • मुकेश अहिरवार
  • भीम राजभर
  • रमेश डाबर
  • जियालाल अहिरवार
  • सुनील बघेल
  • रुस्तम सिंह
  • अच्छेलाल कुशवाहा
  • डीपी चौधरी
  • भगवती जाटव
  • भानुप्रताप सिंह
  • गुर्जर समेत मप्र के तमाम नेताओं के नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़े : करवा चौथ व्रत के एक दिन पहले करें इन चीजों का सेवन, दिन भर नहीं लगेगी भूख-प्यास!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top