बीएसपी अब नए नेता बनाने की रणनीति अपना रही है.अब पार्टी के अंदर ही अंदर नए नेता BSP तैयार करेंगी
News Jungal Desk: मिशन 24 में फतेह हासिल करने के लिए सभी पार्टियां चुनावी मैदान में अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हो गई है. बैठकों और यात्राओं को दौर तो जारी है. इसी के साथ राजनीतिक दलों ने जमीनी स्तर पर भी अभी से काम करना शुरु कर दिया है. सपा और बीजेपी BJP ने अपनी-अपनी राह पकड़ ली है.
तो वहीं बसपा पार्टी ने भी अपने लिए नई रणनीति तैयार की है.बीएसपी अब नए नेता बनाने की रणनीति बना रही है. अब पार्टी के अंदर ही अंदर नए नेता BSP तैयार करेंगी. क्षेत्र में पकड़ रखने वाले नेताओं को जिम्मेदारी मिलेगी. इलाके में हनक रखने वाले नेताओं पर BSP का फोकस रहेगा.
BSP में मायावती को ही सबसे बड़ा चेहरा माना जाता है.धीरे-धीरे बहुजन समाज पार्टी से कई बड़े चेहरे दूर हुए है. 2017 के चुनाव में BSP के परफॉर्मेंस के बाद ये सिलसिला ज्यादा हो गया. 2017 के बाद BSP के नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है.फिलहाल पार्टी के कोऑर्डिनेटर और अन्य पदाधिकारियों को निर्देश मिले है.
यह भी पढ़े : जामुन कई बीमारियों के लिए है रामबाण…लेकिन इसके अधिक सेवन से बढ़ सकती हैं ये समस्याएं