News Jungal Media

Budget 2024-25 : 3 से 5 लाख तक मिल सकती है टैक्‍स में छूट ? न्‍यू टैक्‍स रिजिम को लेकर हो सकता है ये बड़ा ऐलान

Budget 2024-25 : नए टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत छूट लिमिट को बढ़ाया जा सकता है | साथ ही पुरानी टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत टैक्‍स स्‍लैब की दरों में बदलाव किया जा सकता है | इसके अलावा, इनकम टैक्‍स की धारा 80C के तहत छूट लिमिट में भी इजाफा हो सकता है |

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अधिकारियों के साथ मिलकर बजट तैयार कर रही हैं | गरीब परिवारों से लेकर मिडिल क्‍लास को इस बजट से खास उम्‍मीदें हैं | खासकर ऐसा माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट में टैक्‍स छूट (budget 2024 news) को लेकर कुछ ऐलान कर सकती हैं |

budget 2024-25

कई एक्‍सपर्ट का भी मानना है कि नए टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत छूट लिमिट को बढ़ाया जा सकता है | साथ ही पुरानी टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत टैक्‍स स्‍लैब में बदलाव भी हो सकता है |

इसके अलावा, इनकम टैक्‍स की धारा 80C के तहत छूट लिमिट में भी बढोत्तरी हो सकती है, ताकि मिडिल क्‍लास को निवेश के लिए और लुभाया जा सके | हालांकि यह ऐलान बजट 2024 (Budget 2024-25) के समय ही कंफर्म होगा |

3 से 5 लाख हो सकती है इनकम पर टैक्‍स सीमा (Income tax relief in budget 2024 India) 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी बजट में व्यक्तियों के लिए आय सीमा को मौजूदा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर सकती हैं | सरकार बजट 2024 में टैक्‍स (Budget 2024 news today) कटौती लाकर कम आय वाले व्यक्तियों के लिए खपत को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है |

बिजनेस पर छपी मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका उद्देश्य डिस्पोजेबल आय को बढ़ाना है, जिससे खपत और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले | 

न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था वालों को मिलेगा लाभ (Budget 2024 Live Updates)

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह छूट केवल न्‍यू टैक्‍स व्यवस्था के तहत रिटर्न दाखिल करने वालों पर ही लागू होगा और इसका उद्देश्य खासकर कम आय वर्ग के लोगों के लिए ज्‍यादा saving करना है | केंद्रीय बजट 2023 में वित्त मंत्री सीतारमण ने नई टैक्‍स व्यवस्था (Budget 2024 Live News Updates) को डिफॉल्‍ट टैक्‍स सिस्‍टम बना दिया |

इसे शुरू में बजट 2020 में पेश किया गया था, जिसने टैक्‍सपेयर्स को पुरानी टैक्‍स व्यवस्था के बजाय इसे चुनने की अनुमति दी, जो कटौती और छूट से भरी हुई है |

टैक्‍स स्‍लैब में क्‍या होगा बदलाव ? (Budget 2024 Expectations)

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि मोदी सरकार 3.0 उद्योग जगत के अनुरोध पर विचार करते हुए नई कर व्यवस्था के तहत उच्चतम व्यक्तिगत आयकर स्लैब दर को 30 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत कर सकती है |

अधिकारी ने कहा कि उच्च आयकर स्लैब (Income tax Budget 2024 expectations) में बदलाव की संभावना नहीं है, क्योंकि वर्तमान में निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए उपभोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता है |

Read More : Modi 3.0 Cabinet: मोदी सरकार 3.0 के 71 मंत्रियों में किसको मिला कौन सा मंत्रालय?

Exit mobile version