साइनस की समस्या इंसान को पंगु बना देता है. सर्दी-जुकाम की तरह दिखने वाली यह समस्या नाक और सिर में बेपनाह दर्द देती है. एलोपैथिक दवा से यदि आप थक गए हैं तो यहां एक्यूप्रेशर विधि से शरीर के कुछ हिस्सों पर प्रेशर दें, साइनस की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा मिलेगा ।
News Jungal Desk :– साइनस sinus की दिक्कत बहुत ही गंभीर समस्या है. इसमें साइनस का एरिया यानी पूरा नाक और इसके उपर का हिस्सा जो सिर तक जाता है, उसमे सूजन हो जाती है. इसमें नाक और आंखों से बहुत ज्यादा पानी निकलता है और सिर दर्द रहता है. साइनक की दिक्कत बैक्टीरिया या वायरल इंफेक्शन से होता है. कुछ मामलों में यह एलर्जी के कारण भी हो सकता है. इस बीमारी में पूरे चेहर में दर्द होता है. इसमें एक तरह से नाक के आसपास के सभी कैविटी में फ्लूड घुस जाता है और वही परेशान करता है. साइनस की प्रोब्लम हो जाने पर लोग दवाई लेते हैं, इसके बावजूद साइनस जल्द ठीक नहीं होता.
अगर आप भी साइनस की प्रोब्लम से परेशान हैं और दवाई खाते-खाते थक चुके हैं तो एक्यूप्रेशर का इस्तेमाल कर इसे ठीक कर सकते हैं. इसके लिए एक्यूप्रेशर के डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर पर इसे खुद भी कर सकते हैं. इसके लिए शरीर के खास हिस्सों को दबाना होता है.
कैसे एक्यूप्रेशर का इस्तेमाल करें
हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक शरीर का खास हिस्से के प्वाइंट पर प्रेशर डालने से पहले चेहरे के सामने शीशा रख लें. जिस-जिस प्वाइंट पर दबाना होगा, वहां कम से कम 3 मिनट तक दबा के रखना होगा. उन हिस्सों में दबाना बहुत आराम से है लेकिन मजबूती के साथ उंगलियों को पकड़ना होगा. दबाने के लिए आप अपनी उंगलियों, अंगूठे, या एक पतली कुंद चीजों का इस्तेमाल करें जैसे कि पेंसिल की इरेज़र. इसे कुछ दिनों तक रोजाना दो या तीन बार करना होगा.
यिनतांग- इसे जीवी24.5 प्वाइंट भी कहा जाता है जो यिंतांग नाम से प्रचलित है. जिस जगह को आप तीसरी आंख कहते हैं, वहीं यह खास प्वाइंट है. यानी दोनों आइब्रो के एकदम बीच का प्वाइंट यिंतांग है. इस जगह को दो उंगलियों से दबाएं, साइनस की समस्या से राहत मिलेगी.
सआई18 -इसे स्मॉल इंटेस्टाइन 18 प्वाइंट कहा जाता है. यह भी दोनों नाक से थोड़ी दूरी पर होता है. यह नाक और कान के बीच में आंख के एकदम सीध में होता है. इसमें दोनों प्वाइंट को एक साथ दबाना होता है.