News Jungal Media

राजस्थान: गलत दिशा से आ रहे कैंपर ने मारी स्कूल बस को टक्कर, 14 बच्चे घायल, दो की हालत गभीर…

सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि हादसे में 14 बच्चे घायल हुए हैं। बस को टक्कर मारने वाले कैंपर चालक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। घायल बच्चों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

News jungal desk: राजस्थान के बीकानेर जिले में निजी स्कूल बस और कैंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। जयपुर रोड पर हुई इस टक्कर में करीब 14 बच्चे घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायल बच्चों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। जिनमे से दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की।

जानकारी के अनुसार जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक स्कूल बस वृंदावन एंक्लेव की ओर जा रही थी। इस दौरान गलत दिशा से आ रही कैंपर ने स्कूल बस को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बस में बैठे बच्चों को सीट और हैंडल से चोटें  आईं हैं। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। अचानक इतनी बड़ी संख्या में घायल बच्चों के अस्पताल पहुंचने पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची सीओ सदर शालिनी बजाज ने बताया कि हादसे में करीब 14 बच्चे घायल हुए हैं। कैंपर चालक की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही घायल बच्चों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।   

ये है घायल बच्चे
हादसे में मोनिका, खुशबू, खुशी बिश्नोई, खुशी, आदित्य, निशा, भाविका, रिद्धि, युवराज, उर्वी समेत अन्य बच्चे घायल हुए हैं

Read also: सुक्खा दुन्नेके का कनाडा में मर्डर,मारी 20 गोलियां! फेसबुक पोस्ट कर ली जिम्मेदारी

Exit mobile version