बहादुरगढ़ में बस, कार और बाइक की टक्कर में बस के कंडक्टर वेदपाल, बाइक सवार जयप्रकाश और कार चालक सुरेंद्र को हल्की चोट आई हैं। ये सभी बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। आसौदा थाना पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।
News jungal desk: बहादुरगढ़ के रोहद बाईपास पर गुरुवार की सुबह एक हादसा हो गया। यहां बस, कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। आपको बता दे कि दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है। हादसे की वजह ओवरटेक बताई जा रही है। बताया जा रहा है रोहतक डिपो की एक बस बहादुरगढ़ से रोहतक जा रही थी।
जब रोहद बाईपास के निकट पहुंची तो पीछे से एक वैगनआर कार आई। ओवरटेक के चक्कर दोनों वाहन आपस में भिड़ गए। जैसे- तैसे दोनों चालकों ने बचाने का प्रयास किया। इसी दरमियां एक बाइक सवार उस बस की चपेट में आ गई। इस घटनाक्रम में बस के कंडक्टर वेदपाल, बाइक सवार जयप्रकाश और कार चालक सुरेंद्र को हल्की चोट आई हैं। ये सभी बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। आसौदा थाना पुलिस ने मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।
Read also: Kangana Ranaut के अंगना में कब बजेगी शहनाई? Actress ने अपनी शादी का किया खुलासा !